Bigg Boss OTT 3: शिवानी कुमारी की ये दर्दभरी कहानी कर देगी दिल छलनी, जानें कैसे पाल रहीं पूरा परिवार?

Spread the love

Bigg Boss OTT 3: शिवानी कुमारी…जी हां, ये नाम आज के समय सबके जुबां पर हैं। जो उत्तर प्रदेश के औरैया जिले के एक छोटे से गांव की रहने वाली हैं। जो अपनी कड़ी मेहनत के बाद सोशल मीडिया पर इस कदर छाई की लोगों के दिलों पर राज कर रही हैं। एक गरीब परिवार से आने के बावजूद, उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से अपने लिए एक नाम बनाया। शिवानी कुमारी अब ‘बिग बॉस OTT 3’ में छाई हुई हैं।

वहीं शिवानी कुमारी भले ही सबका जबरदस्त एंटरटेनमेंट कर रही हैं लेकिन उनकी पर्सनल कहानी काफी मुश्किलों भरी रही है। शिवानी का बचपन से लेकर बिग बॉस तक का सफर काफी तकलीफों भरा रहा है। शिवानी के पिता की मौत उस वक्त हुई जब वो काफी छोटी थी। शिवानी का कोई भाई भी नहीं है लिहाजा, परिवार की जिम्मेदारी उनके कंधों पर छोटी उम्र से ही आ गई। पिता की मौत के बाद शिवानी परिवार में कमाने वाली अकेली मेंबर हैं।

बिग बॉस में और इससे पहले दिए कई इंटरव्यू में शिवानी बता चुकी हैं कि पिता की मौत और भाई ना होने की वजह से वो अकेले पूरे घर का खर्चा उठाती हैं। शिवानी ना केवल अपने परिवार को पाल रही हैं बल्कि अपनी बहन के परिवार को भी पाल रही हैं। शिवानी के परिवार के साथ ही उनके जीजा गांव में रहते हैं और बेरोजगार हैं और उनके 6 बच्चे हैं। ऐसे में शिवानी ना केवल अपने जीजा का सारा खर्चा उठाया हुआ है बल्कि बहन के 6 बच्चों की पढ़ाई-लिखाई का खर्चा भी शिवानी ही भरती हैं।

बता दें, शिवानी फिलहाल इस समय बिग बॉस में अच्छा खेल, खेल रही हैं लेकिन उनके घर में सबसे झगड़े भी हो रहे हैं। इसी बीच शिवानी को घर में उनके कई पर्सनल बातों को लेकर ट्रोल किया जा रहा है। कभी उनके बचपन में चोरी करने की कहनी तो कभी उनके बालों में जूं होने के कारण उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रही हैं। अब देखना ये होगा कि शिवानी कितने समय तक बिग बॉस के घर पर सर्वाइव कर पाती हैं या उनको भी पायल मलिक की तरह वापस अपने घर खाली हाथ लौटना पड़ेगा।

यह भी पढ़ें:- Hathras stampede: फरार भोले बाबा के वकील ने बताया क्यों सामने नहीं आ रहे बाबा?

 11 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

UP News: यूपी 2027 विधानसभा चुनाव में मायावती की BSP को कितनी सीट मिलेंगी?

Fri Jul 5 , 2024
Spread the loveUP News: भले ही 2024 के लोकसभा चुनाव खत्म हो गए है, लेकिन 2027 में होने वाले उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां बढ़ गई हैं। चुनाव को लेकर सभी राजनीति पार्टियां जीत हासिल करने के लिए अपना- अपना पैंतरा अपनाना शुरु कर दी हैं। वहीं […]

You May Like