Kolkata में श्रद्धा जैसा हत्याकांड, मां के कहने पर बेटे ने पिता के आरी से कर दिए 6 टुकड़े

Spread the love

इंसान जुर्म करते समय कब दरिंदा बन जाता है उसे खुद भी पता नहीं चलता। इस समय श्रद्धा मर्डर केस को लेकर देशभर के लोगों का खून खौल रहा है लेकिन, इसके अलावा भी ऐसे कई मामले हैं, जिसमें कातिल ने कत्ल के बाद लाश के टुकड़े-टुकड़े किए और ठिकाने लगाया। अब ऐसा ही एक मामला पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले के बरुईपुर से आया है।

पश्चिम बंगाल (West Bengal) के कोलकाता (Kolkata) में एक लड़के ने अपनी मां के साथ मिलकर पिता को मार डाला है। फिर शव को छिपाने के लिए उसने पिता के शव के 6 टुकड़े किए। जानकारी के मुताबिक, मां-बेटे ने श्रद्धा मर्डर केस (Shraddha Murder Case) से प्रेरित होकर पिता के शव के टुकड़े किए।

सूत्रों के मुताबिक, लड़के ने बाथरूम के अंदर ही पिता के शरीर को आरी से काट डाला, जिसमें मां ने भी साथ दिया। मां और बेटे पहली बार में शव के टुकड़ों को साइकिल पर रखकर साथ में फेंकने गए। हालांकि, बाद में दो बार बेटा अकेले साइकिल पर रखकर शव के टुकड़े फेंकने गया।

पुलिस अधीक्षक पुष्पा ने बताया, ‘मृतक नेवी से रिटायर्ड थे। वह नेवी में नॉन-कमीशन्ड ऑफिसर थे और साल 2000 में रिटायर हुए थे। उनकी पहचान 55 साल के उज्ज्वल चक्रवर्ती के रूप में हुई है। उनके शरीर के ऊपरी हिस्से के कुछ टुकड़े एक प्लास्टिक बैग में भरकर तालाब में फेंके गए थे।’

झगड़ा होने के बाद बेटे ने घोंट दिया गला

एसपी पुष्पा ने आगे बताया, ‘उज्ज्वल चक्रवर्ती के परिवार वालों ने 15 नवंबर को रिपोर्ट लिखाई कि वह लापता हैं। जांच में सामने आया है वह शराब खूब पीते थे और अक्सर अपने बेटे को मारते-पीटते थे। 14 नवंबर को उनका अपने घरवालों से झगड़ा हुआ। उनके बेटे ने उनका गला दबा दिया, गला दबाने की वजह से उज्ज्वल की मौत हो गई।’

पुलिस के मुताबिक, जब उज्ज्वल की मौत हो गई तो उनके बेटे ने उनके शरीर के टुकड़े कर दिए। इस सब में उज्ज्वल की पत्नी ने भी अपने बेटे की मदद की। अभी इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि शरीर के कितने टुकड़े किए गए थे। मृतक के शरीर का दूसरा हिस्सा घर से पास ही मिला है। मामले में मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और जांच जारी है।

यह भी पढ़ें : CJI DY Chandrachud : डर के कारण जमानत देने से कतराते हैं छोटी अदालतों के न्यायाधीश

 375 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Gujarat में BJP ने 7 बागी नेताओं को किया सस्पेंड, टिकट नहीं मिलने पर निर्दलीय भरा था नामांकन

Sun Nov 20 , 2022
Spread the loveपीएम नरेन्द्र मोदी इन दिनों गुजरात में रैलियां कर रहे हैं। इस विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी एक बार फिर से प्रदेश में कमल खिलाने के लिए पूरी ताकत लगा रही है। लेकिन बागी नेता पूरा गेम बिगाड़ने में लगे हैं। बागियों पर अब बीजेपी ने सख्त […]

You May Like