Shraddha Murder : आफताब का होगा Narco Test, दिल्ली पुलिस को मिली 5 दिन की रिमांड, हिमांचल और उत्तराखंड ले जाकर होगा सीन रिक्रिएट

Spread the love

दिल्ली में 27 साल की श्रद्धा के मर्डर के आरोपी आफताब अमीन पूनावाला को गुरुवार को साकेत कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से पेश किया गया। कोर्ट ने आफताब की पुलिस कस्टडी 5 दिन बढ़ा दी है। पुलिस ने कोर्ट में आरोपी को हिमाचल की पार्वती घाटी और दिल्ली के वन क्षेत्रों में ले जाकर सीन रीक्रिएट करने की बात कही थी। कोर्ट ने आफताब के नार्को टेस्ट की परमिशन दी है। बताया गया है कि आफताब ने भी इस टेस्ट के लिए अपनी सहमति जताई है।

श्रद्धा हत्याकांड: आफताब को 5 दिन की कस्टडी

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग को लेकर पुलिस का कहना था कि श्रद्धा की हत्या के बाद आफ़ताब के साथ कोर्ट परिसर में मारपीट हो सकती है। आफताब की पेशी से पहले साकेत कोर्ट में वकीलों ने प्रदर्शन किया और श्रद्धा के हत्यारे को फांसी देने की मांग की। मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट अविरल शुक्ला ने कहा कि पुलिस द्वारा प्रस्तुत आवेदन के अनुसार, आरोपी को उपद्रवियों और धार्मिक समूहों से धमकी का सामना करना पड़ रहा है।

वकीलों के प्रदर्शन के कारण ही पुलिस ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से आफताब की पेशी की मांग की थी।

पुलिस के अनुसार, पूनावाला ने अपनी ‘लिव-इन पार्टनर’ श्रद्धा वालकर (27) की गत 18 मई की शाम को कथित तौर पर गला घोंट कर हत्या कर दी थी और उसके शव के 35 टुकड़े कर दिए, जिन्हें उसने दक्षिण दिल्ली के महरौली में अपने आवास पर लगभग तीन सप्ताह तक 300 लीटर के फ्रिज में रखा तथा कई दिनों तक विभिन्न हिस्सों में फेंकता रहा।

मुंबई में गुरुकल के स्टूडेंट्स ने जमीन पर श्रद्धा की तस्वीर उकेरी। छात्रों ने आफताब को कड़ी सजा देने की भी मांग की।

पुलिस ने कहा कि जांच के दौरान, पूनावाला और वालकर के तनावपूर्ण संबंधों के बारे में अधिक जानकारी सामने आई है। दोस्तों और परिवार ने आरोप लगाया है कि महिला उससे नाखुश थी और वित्तीय मामलों व बेवफाई के संदेह को लेकर उनके बीच अक्सर झगड़े होते थे।

पुलिस ने यह भी पाया कि 22 मई के बाद, 54,000 रुपये वालकर के बैंक खाते से पूनावाला को हस्तांतरित किए गए थे और जांचकर्ता दोनों के बीच सोशल मीडिया पर हुई बातचीत की भी जांच कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें : आज रात 12 बजे से 72 घंटों के लिए बंद हो जायेगा भारत-नेपाल बॉर्डर, जानिए क्या है वजह

 285 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

History of November 18 : प्रसिद्ध क्रांतिकारी बटुकेश्वर दत्त के जन्मदिन के अलावा इतिहास में आज क्या कुछ है खास

Fri Nov 18 , 2022
Spread the loveHistory of November 18 : 18 नवंबर की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ – महाराजा जय सिंह द्वितीय ने 1727 में जयपुर शहर की स्थापना की। शहर के वास्तुकार बंगाल के विद्याधर चक्रवर्ती थे। फ्रांस और ऑस्ट्रिया के बीच 1738 में शांति समझौते पर हस्ताक्षर। हाॅलैंड और बेल्जियम के बीच 1833 में जोनहोवेेन संधि […]

You May Like