सबसे कम उम्र में शतक जमाने वाले भारतीय बने Shubman Gill, 6 महीने के अंदर तीनों फॉर्मेट में सेंचुरी

Spread the love

टीम इंडिया ने तीसरे टी-20 मैच में न्यूजीलैंड को 168 रन से हरा दिया। भारत की जीत के हीरो रहे 23 साल के ओपनर शुभमन गिल। वनडे में पिछले चार मुकाबलों में तीन शतक जमाने वाले गिल पहले दो टी-20 में खास प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। इसकी भरपाई उन्होंने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में कर दी। तीसरे मैच में उन्होंने 126 रन जोरदार पारी खेली। गिल इसके साथ ही टी-20 इंटरनेशनल में भारत की ओर से सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए। उन्होंने विराट कोहली (122 रन) का रिकॉर्ड तोड़ा है।

Image

नरेंद्र मोदी स्टेडियम में बुधवार 1 फरवरी को टी20 सीरीज के तीसरे और निर्णायक मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 4 विकेट पर 234 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. टीम इंडिया को इस स्कोर तक पहुंचाया गिल के अद्भुत शतक ने। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने सिर्फ 63 गेंदों में 126 रन की नाबाद पारी खेली. इस पारी से गिल ने कुछ खास मील के पत्थर छुए, जबकि कुछ रिकॉर्ड भी तोड़ दिए।

शुभमन के शानदार रिकॉर्ड

  1. शुभमन गिल तीनों फॉर्मेट में शतक जमाने वाले भारत के पांचवें बल्लेबाज बन गए. उनसे पहले सुरेश रैना, रोहित शर्मा, केएल राहुल और विराट कोहली के नाम ये उपलब्धि थी.
  2. गिल ने सिर्फ 63 गेंदों में 126 रन बनाए, जो इस फॉर्मेट में भारत के लिए सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड है. गिल ने विराट कोहली (122 नाबाद) का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने करीब 5 महीने पहले 8 सितंबर 2022 को अफगानिस्तान के खिलाफ ये कीर्तिमान स्थापित किया था.
  3. शुभमन गिल टी20 इंटरनेशनल में शतक जमाने वाले भारत के सबसे युवा बल्लेबाज बन गए हैं. गिल ने 23 साल 146 दिन की उम्र में ये रिकॉर्ड बनाकर सुरेश रैना (23 साल, 156 दिन) को पीछे छोड़ा.
  4. इतना ही नहीं, गिल न्यूजीलैंड के खिलाफ इस फॉर्मेट में सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने साउथ अफ्रीका के रिचर्ड लेवी (117 नाबाद) का रिकॉर्ड तोड़ा. गिल ने ही पिछले महीने दोहरे शतक के साथ ODI में न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे बड़ा स्कोर बनाया था.
  5. गिल का टी20 इंटरनेशल में ये पहला ही शतक है. वह इस फॉर्मेट में शतक जमाने वाले भारत के सातवें बल्लेबाज बन गए हैं. उनसे पहले सुरेश रैना, रोहित शर्मा, केएल राहुल, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव और विराट कोहली ये कमाल कर चुके हैं.
  6. इतना ही नहीं, टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 में अपना सबसे बड़ा स्कोर बनाया है. इससे पहले टीम इंडिया ने 2019 में हैमिल्टन में 208 रन बनाए थे.
  7. गिल ने 14 दिसंबर 2022 से अभी तक तीनों फॉर्मेट में कुल 5 शतक जमा दिए हैं, जो इस अवधि में किसी भी बल्लेबाज की ओर से सबसे ज्यादा सेंचुरी हैं.

यह भी पढ़ें : Maharashtra : 25 सालों तक लिव-इन में रहने के बाद 62 साल के प्रेमी ने 54 वर्षीय प्रेमिका को एसिड से जलाया, मौत

 262 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Nikki Haley लड़ेंगी अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव? ट्रम्प को चुनौती देने वाली होंगी पार्टी की पहली नेता, 15 फरवरी को दावेदारी का ऐलान

Thu Feb 2 , 2023
Spread the loveप्रमुख भारतीय-अमेरिकी राजनीतिज्ञ निक्की हेली (Nikki Haley) ने अपने समर्थकों और शुभचिंतकों को 15 फरवरी को एक “विशेष घोषणा” में शामिल होने के लिए निमंत्रण भेजा है। उम्मीद है कि इस दौरान वो 2024 में रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से राष्ट्रपति पद के नामांकन के लिए अपनी दावेदारी […]

You May Like