Mission Majnu के जरिए एक बार फिर देश की हिफाजत करने निकले सिद्धार्थ मल्होत्रा, टीजर हुआ रिलीज

Spread the love

बॉलीवुड के चार्मिंग हीरो की छवि रखने वाले सिद्धार्थ मल्होत्रा अपनी आगामी फिल्म ‘मिशन मजनू’ को लेकर सुर्खियों में हैं। अब मेकर्स ने फिल्म का टीजर भी रिलीज कर दिया है, जो शानदार है। एक बार फिर से सिद्धार्थ मल्होत्रा देश भक्ति की भावना से ओतप्रोत नजर आ रहे हैं। टीजर में उनका जबरदस्त एक्शन भी देखने को मिला है। वहीं पहली बार रश्मिका संग उनकी ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री की झलक भी दिखाई दी।

इस फिल्म का निर्देशन शांतनु बागची ने किया है। यह एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है जिसमें सिद्धार्थ एक रॉ एजेंट का रोल निभाएंगे। टीजर में सिद्धार्थ पाकिस्तान में ही रह रहे भारतीय जासूस बने दिख रहे हैं, जो देश के लिए कुछ भी कर गुजरने को तैयार है। वहीं रश्मिका मंदाना भी इस फिल्म में नजर आएंगी। एक सीन में एक्ट्रेस वेडिंग आउटफिट में नजर आ रही हैं। ये उनकी दूसरी बॉलीवुड फिल्म होगी। इसके पहले वह गुडबॉय में नजर आई थीं।

कब रिलीज होगी मिशन मजनू

शांतनु बागची द्वारा निर्देशित, 1970 के दशक के कॉन्सेप्ट पर बनी मिशन मजनूं में सिद्धार्थ एक भारतीय खुफिया एजेंट बने हैं, जो पाकिस्तानी धरती पर एक सीक्रेट ऑपरेशन को लीड करते नजर आएंगे। फिल्म 20 जनवरी, 2023 में OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। इस फिल्म में सिद्धार्थ- रश्मिका के अलावा कुमुद मिश्रा, परमीत सेठी, शारिब हाशमी, मीर सरवर और जाकिर हुसैन भी हैं।

यह भी पढ़ें : अरुणांचल में झड़प वाली जगह पहुंचे Kiren Rijiju, बोले- ‘राहुल देश के लिए शर्मिंदगी का बड़ा कारण बन गए हैं’

 295 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

FIFA WC 2022 : रविवार को फ्रांस और अर्जेंटीना दोनों की नजरें खिताबी हैट्रिक पर, मेसी-एम्बापे के बीच होगा रोमांचक मुकाबला

Sat Dec 17 , 2022
Spread the loveफुटबॉल के महासंग्राम फीफा वर्ल्ड कप 2022 का कतर में आयोजन हुआ और टूर्नामेंट अब अपने अंतिम चरण में पहुंच गया है। 32 टीमों ने इस संग्राम में हिस्सा लिया जिसके बाद अब दो फाइनलिस्ट टीमें फ्रांस और अर्जेंटीना फाइनल में आमने-सामने होंगी। फीफा विश्व कप 2022 का […]

You May Like