Punjab News: बेटे को पाकर भी क्यों परेशान हैं सिद्धू मूसेवाला के पिता?

Spread the love

Punjab News: पंजाबी सिंगर दिवंगत सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह दोबारा पिता बने हैं। कुछ दिन पहले उनकी पत्नी चरण कौर ने (IVF) के जरिए एक बेटे को जन्म दिया था। बच्चे के जन्म के बाद से ही बलकौर सिंह को परेशान किया जा रहा है। वहीं, अब पंजाब सरकार ने इस पूरे मामले को गंभीरता से लिया है। पंजाब सरकार ने स्वास्थ्य विभाग के प्रिंसिपल सेक्रेटरी अजॉय शर्मा को नोटिस जारी किया है।

नोटिस में पूछा गया कि बिना मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री की जानकारी के परिवार से स्वास्थ्य विभाग द्वारा जानकारी क्यों मांगी गई? पूरे मामले की गंभीरता को देखते हुए मामले को मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री के संज्ञान में क्यों नहीं लाया गया? सीएम और हेल्थ मिनिस्टर जानकारी दिए बगैर IVF को लेकर पूछताछ के आदेश कैसे जारी किए गए? सरकार ने प्रधान सचिव से दो हफ्तों में जवाब मांगा है।

दरअसल, मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने आरोप लगाया था कि बच्चे के जन्म के बाद से ही उन्हें लगातार परेशान किया जा रहा है। बलकौर सिंह का कहना है कि पंजाब सरकार डॉक्यूमेंट्स के लिए उन्हें परेशान कर रही है। सरकार बच्चे को लेकर सवाल उठा रही है। मूसेवाला के पिता का कहना है उनका बच्चा लीगल है। परेशानी से आहत होकर उन्होंने सीएम भगवंत मान से इसकी गुहार लगाई थी। उन्होंने कहा था कि वह सब बताने के लिए राजी हैं, लेकिन उन्हें डॉक्यूमेंट के चक्कर में परेशान न किया जाए।

बता दें कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने पिछले हफ्ते पंजाब सरकार से सिद्धू मूसेवाला की मां चरण कौर के IVF उपचार के संबंध में रिपोर्ट मांगी थी। असिस्टेड रिप्रोडक्टिव टेक्नोलॉजी रेगुलेशन एक्ट के मुताबिक, भारत में 21 से 50 साल तक की महिलाएं IVF करवा सकती हैं। पुरुषों के लिए इसकी उम्र 21 से 55 साल है। अगर इसके ऊपर की उम्र वाले ऐसा करवाते हैं, तो उनके लिए ये कानून अपराध है।

यह भी  पढ़ें:-Samajwadi Party: Azamgarh से धर्मेंद्र यादव को क्यों बनाया उम्मीदवार?

 71 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Loksabha Elections 2024: 25 हजार के सिक्के लेकर पहुंचा निर्दलीय प्रत्याशी, अधिकारियों के छूटे पसीने

Thu Mar 21 , 2024
Spread the loveLoksabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव में नामांकन पत्र लेने का सिलसिला शुरू हो गया है। बुधवार को जबलपुर के एक युवा निर्दलीय प्रत्याशी विनय चक्रवर्ती ने कुछ ऐसा कर दिया कि वो चर्चा में आ गए। दरअसल,  विनय चक्रवर्ती लोकसभा चुनाव का फॉर्म लेने के लिए पहुंचे, लेकिन […]

You May Like