Agnipath Scheme के ऐलान के बाद से ही पूरे देश में चल रहा उग्र प्रदर्शन, कैमूर में ट्रेन की एक बोगी फूंकी

Spread the love

Agnipath Scheme : बिहार में सेना में भर्ती के लिए केंद्र सरकार द्वारा लाई गई अग्निपथ योजना के विरोध ने गुरुवार को हिंसक रूप ले लिया। कैमूर जिले के भभुआ रोड रेलवे स्टेशन पर उग्र प्रदर्शनकारियों ने इंटरसिटी ट्रेन की एक बोगी में आग लगा दी।

हालांकि यात्रियों को किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है। आरा जंक्शन रेलवे स्टेशन पर प्रदर्शनकारियों ने प्लेटफॉर्म 4 पर तोड़फोड़ की। यहां स्टेशन की दुकानों से सामान भी लूट लिए गए। छपरा में बिहार रोडवेज की एक बस में तोड़फोड़ की खबर है।

Image

अग्निपथ योजना नहीं आ रही छात्रों को पसंद –

सेना में भर्ती के लिए केंद्र सरकार की चार साल वाली नई अग्निपथ स्कीम अब उन्हीं के लिए परेशानी का कारण बनती जा रही है। वजह है देश के अलग-अलग राज्यों में इसका विरोध। सबसे ज्यादा बवाल बिहार में मचा है। यहां पर एनडीए की ही सरकार है। बावजूद इसके अग्निपथ स्कीम का जमकर विरोध किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें : क्या होता है Digital Rape? ग्रेटर नोएडा के एक प्ले स्कूल में 3 साल की बच्ची के साथ हुआ डिजिटल रेप

Ruckus in Bihar over Agneepath scheme, youths stopped trains - vandalized  with arson, demanded this from Modi

Agnipath Scheme : यह योजना छात्रों को पसंद नहीं है। बिहार में दूसरे दिन भी इसको लेकर छात्रों में आक्रोश देखने को मिला। जहानाबाद में उग्र छात्रों ने पुलिस पर ईंट-पत्थर भी चलाए। भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस ने भी लाठियां भांजी। वहीं आरा में छात्र रेलवे ट्रेक पर उतर आए और ट्रेनों के संचालन को बाधित किया।

यह भी पढ़ें : History of June 16 : मिथुन चक्रवर्ती ने शादीशुदा होते हुए भी श्रीदेवी से रचा ली थी शादी, जानिए आज का इतिहास

Image

आरा के साथ-साथ बिहार के बक्सर में भी अग्निपथ स्कीम का जमकर विरोध हो रहा है। यहां भी छात्रों और राजनीतिक दलों की ओर से प्रदर्शन किया जा रहा है। हालांकि किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए भारी संख्या में पुलिसबल तैनात किया गया है, लेकिन विरोध के स्वर लगातार मुखर हो रहे हैं।

यह भी पढ़ें : Agnipath Scheme क्या है? रक्षामंत्री ने किया ऐलान! 4 साल के लिए सेना में होगी ‘अग्निवीरों’ की भर्ती

Agnipath Scheme : गुरुवार को जहानाबाद में हंगामा कर रहे युवा प्लेटफॉर्म के सहारे कसरत करने लगे। इस दौरान उन्होंने जमकर नारेबाजी भी की। धीरे-धीरे छात्रों की संख्या बढ़ने लगी। इसके बाद बवाल शुरू हुआ। हंगामा को देखते हुए पुलिस बल स्टेशन पर तैनात है। इस दौरान स्टेशन पहुंचे यात्रियों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

Image

‘अग्निपथ स्कीम’ हटाने को लेकर आरा में भी गुरुवार को प्रदर्शन देखने को मिला है। विरोध प्रदर्शन करते हुए भारी संख्या छात्रों की भीड़ रेलवे ट्रैक पर पहुंच गई और ट्रैक को जाम कर दिया। यहां छात्र पुशअप्स लगाते नजर आए। इस दौरान आक्रोशित युवाओं ने जमकर नारेबाजी और परिचालन ठप कर दिया। स्टेशन पर कई दुकानों में तोड़फोड़ भी की गई है।

Political backlash on Agnipath, veterans advised to proceed with caution;  protests break out across- The New Indian Express

Agnipath Scheme : जहानाबाद और आरा के अलावा बक्सर, मुजफ्फरपुर, गया में भी विरोध हुआ। नवादा में रेल ट्रैक जाम होने से किऊल-गया रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन ठप हो गया है।

यह भी पढ़ें : Govt. Jobs : खुशखबरी! मोदी सरकार देश के युवाओं को अगले 1.5 साल में देगी 10 लाख सरकारी नौकरी

कई ट्रेनें विभिन्न स्टेशनों पर खड़ी हैं, हालांकि अब तक नवादा में कहीं से आंदोलन के हिंसक होने की खबर नहीं है। रेलवे ट्रैक और सड़कों पर ही प्रदर्शन जारी है। बिहार के बक्सर जिले में भी अग्निपथ स्कीम का जमकर विरोध हो रहा है। यहां भी हालात ठीक नहीं है। हंगामे के बीच अप एवं डाउन में कई ट्रेनें फंसी हैं।

Image

पटना-दीनदयाल उपाध्याय रेल मार्ग को छात्रों ने पूरी तरह से जाम कर दिया है। इसके साथ ही डुमराव बाजार में राज अस्पताल के पास भी अभ्यर्थियों ने सड़क जाम किया है।

 363 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Lucknow : कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी, नसीमुद्दीन और आराधना मिश्रा समेत कई नेता हुए हाउस अरेस्ट, राजभवन के घेराव का था प्लान

Thu Jun 16 , 2022
Spread the loveLucknow : गौरतलब है कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी से बीते दो दिन से नेशनल हेराल्ड मामले में प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने करीब 23 घंटों तक पूछताछ की है। यह पूछताछ आज भी चलेगी। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष केरल के वायनाड से लोकसभा के […]

You May Like