हिसार में Sonali Phogat का हुआ अंतिम संस्कार, चचेरे भाई के साथ बेटी ने दी मुखाग्नि, परिवार का सवाल जाना था चंडीगढ़ पहुंच गई गोवा?

Spread the love

हरियाणा BJP की नेता और टिक-टॉक स्टार Sonali Phogat का शुक्रवार दोपहर साढ़े 12 बजे हिसार में अंतिम संस्कार कर दिया गया। उनकी बेटी यशोधरा ने अपने चचेरे भाई के साथ मिलकर उन्हें मुखाग्नि दी। इस दौरान लोग ‘सोनाली अमर रहे’ और ‘सोनाली के कातिलों को फांसी हो’ के नारे लगाते रहे। कुछ दिन पहले कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए कुलदीप बिश्नोई सोनाली को श्रद्धांजलि देने श्मशान घाट पहुंचे।

Sonali Phogat
Sonali Phogat

 

Sonali Phogat की मौत की गुत्थी उलझती जा रही है। शव के पोस्टमार्टम की जो प्रोविज़नल रिपोर्ट आई है, उसमें शरीर पर चोट के निशान मिले हैं। एक दो नहीं बल्कि 5 निशान। रिपोर्ट में सोनाली के शरीर पर कई ‘ब्लंट कट’ होने का जिक्र किया गया है। आसान भाषा में इसे ‘गुम चोट’ कह सकते हैं। चूंकि शक है कि सोनाली की हत्या की गई। सुधीर सांगवान और सुखविंदर को अरेस्ट इसलिए किया गया है क्योंकि इन्हीं पर सोनाली फोगाट की हत्या का आरोप है।

Sonali Phogat's brother Rinku suspects she was murdered by her personal  assistant, his friend

 

सोनाली के परिवार का कहना है कि सुधीर तीन साल से सोनाली को ब्लैकमेल कर रेप कर रहा था। Sonali Phogat के परिवार ने बताया कि वह चंडीगढ़ के लिए निकली थी लेकिन गोवा कैसे पहुंच गई, यह सबसे अहम सवाल है। अपने मां से अंतिम बार हुई बातचीत में सोनाली ने करीब 10 मिनट तक बात की थी। सोनाली ने मां से कहा कि मां मैं 25 को आऊंगी फिर नया घर बनाने की तैयारी करेंगे।

Sonali Phogat Wiki, Age, Death, Husband, Family, Biography & More - WikiBio

Sonali Phogat  के शरीपर पर गहरी चोट के कई निशान-

इस बीच सोनाली की कथित हत्या के सिलसिले में उनके दो सहयोगियों से गोवा पुलिस ने रात भर पूछताछ की।  नामजद किए गए सुधीर सागवान और सुखविंदर वासी को हिरासत में लिया गया है, अभी तक उन्हें गिरफ्तार नहीं किया गया है।  फोरेंसिक विशेषज्ञों द्वारा बृहस्पतिवार को सुबह फोगाट के शव का पोस्टमार्टम किए जाने के बाद अंजुना पुलिस ने ‘अप्राकृतिक मौत’ के मामले में हत्या का आरोप जोड़ा था और बताया था कि रिपोर्ट में उनके शरीर पर ‘गहरी चोट के कई निशान’ होने की बात कही गई है।

sonali phogat latest update post mortem report out multiple blunt force  injuries mention on Sonali Phogat body - Sonali Phogat Post Mortem Report:  सोनाली की पोस्‍टमार्टम रिपोर्ट में शरीर पर मिले चोट

फोगाट 22 अगस्त को सांगवान और वासी के साथ गोवा आईं और अंजुना में एक होटल में ठहरी थीं। तबियत ठीक न लगने की शिकायत के बाद 23 अगस्त को सुबह उन्हें सेंट एंथनी अस्पताल ले जाया, लेकिन वहां पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो चुकी थी। चिकित्सकों ने तब दिल का दौरा पड़ने के कारण उनकी मौत होने की आशंका जतायी थी।

यह भी पढ़ें : Sonali Phogat के भाई ने PA सुधीर पर लगाए रेप और हत्या का आरोप, गोवा पुलिस ने दर्ज की हत्या की FIR

 391 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

स्वतंत्रता दिवस पर जिसे मिला सम्मान, आज वही रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार

Fri Aug 26 , 2022
Spread the love15 अगस्त को कैबिनेट मंत्री हेमाराम चौधरी और कलेक्टर – एसपी ने प्रारंभिक शिक्षा द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए राजस्थान के जिला शिक्षा अधिकारी केसर दान रत्नू को सम्मानित किया था। 36 सालों की सरकारी सेवा के बाद इसी महीने की […]

You May Like