Sonu Sood ने किया बड़ा खुलासा, कहा- एक बार मिल चुका है उप-मुख्यमंत्री और दो बार सांसद बनने का ऑफर

Spread the love

बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) ने बड़ा खुलासा किया है। राजनीति में जाने के सवाल पर सोनू सूद ने दावा किया है कि उन्हें दो बार राज्यसभा सांसद बनने, एक बार उप-मुख्यमंत्री बनने का ऑफर मिल चुका है। कई और बड़े पद भी ऑफर हो चुके हैं। लेकिन वह सभी को ठुकराते रहे हैं।

Image

सोनू सूद (Sonu Sood) फिल्मी दुनिया से अलग सोशल वर्क को लेकर भी खूब सुर्खियों में रहते हैं. इसी के चलते फैंस ने एक्टर को ‘रियल हीरो’ का टैग तक दे रखा है. सोनू अक्सर लोगों की मदद के लिए हाथ बढ़ाते नजर आ जाते हैं. ऐसे में उनके इस तरह बिना किसी स्वार्थ के लोगों की मदद करने को राजनीति से भी जोड़कर देखा गया।

क्या है पूरा मामला?

हाल ही में एक साक्षात्कार के दौरान सोनू सूद ने दावा करते हुए कहा कि उन्हें दो बार राज्यसभा सांसद बनने और एक बार उप-मुख्यमंत्री बनने का ऑफर मिल चुका है. इसके अलावा भी अभिनेता को कई और बड़े पद ऑफर हो चुके हैं लेकिन वे सभी को ठुकराते रहे हैं।

EXCLUSIVE: Sonu Sood INTERVIEW On Salman Khan, Shah Rukh Khan, Kangna  Ranaut, Manikarnika, Dabangg 3 - Bollywood Hungama

मामले को लेकर सोनू सूद ने कहा, ‘ये सारी चीजें मुझे उत्सुक नहीं करती हैं. मैं किसी के बनाए हुए रास्ते पर नहीं चलना चाहता बल्कि, अपने नियम खुद बनाना चाहता हूं।’

गौरतलब है कि सोनू सूद फिलहाल किसी भी राजनीतिक दल के सदस्य नहीं हैं. हालांकि, एक्टर के किसी न किसी पार्टी में जाने की अफवाह आए दिन उड़ती रहती है. सोनू सूद की बहन मालविका सूद जरूर पंजाब विधानसभा चुनाव-2022 से पहले कांग्रेस में शामिल हुई थीं. उस दौरान एक्टर अपनी बहन के साथ खड़े भी दिखाई दिए लेकिन तब भी उन्होंने साफ कहा था कि वे अपनी बहन के प्रचार के लिए मैदान में हैं, कांग्रेस पार्टी के प्रचार के लिए नहीं।

Sonu Sood announces younger sister's entry into politics, will contest  Punjab polls from home constituency Moga | Cities News,The Indian Express

इसके अलावा पहले भी एक्टर को कई बार कहते हुए सुना जा चुका है कि वे राजनीति से संबंधित हर चीज से दूर रहना चाहते हैं. सोनू सूद का कहना है कि वे आम आदमी के रूप में ही खुश हैं।

Image

वही, बात अगर वर्क फ्रंट की करें तो सोनू सूद जल्द ही एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘फहेत’ में नजर आने वाले हैं. ये फिल्म साइबर क्राइम की दुनिया पर आधारित होगी।

यह भी पढ़ें : “मुझे कुछ भी होता है तो जिम्मेदारी…”, Z+ सुरक्षा हटाए जाने पर पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक बताया इसके पीछे किसका है दिमाग

 388 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

History of  march 16 : जानिए आज का इतिहास, क्या कुछ है खास

Thu Mar 16 , 2023
Spread the loveHistory of  march 16 : 16 मार्च की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ – फ्रांस के राजा लुईस चौदहवें ने 1690 में आयरलैंड में सेना भेजी। अमृतसर समझौते के मुताबिक कश्मीर का आधिपत्य 1846 में जम्मू के हिंदू राजा गुलाब सिंह के अधीन कर दिया गया। इंग्लैंड ने 1922 में मिस्र को […]

You May Like