Kazan Khan Passed Away: नहीं रहे साउथ के खलनायक Kazan Khan, हार्ट अटैक ने ली जान

Spread the love

नई दिल्ली: साउथ फिल्म इंडस्ट्री के खूंखार विलेन कजान खान का निधन हो गया है। मलयाली सिनेमा में विलेन का किरदार निभाकर फेमस हुए एक्टर कजान खान का सोमवार को केरल में निधन हो गया। बता दे कि कजान खान को दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। एक्टर के निधन जानकारी प्रोडक्शन कंट्रोलर और प्रोड्यूसर एनएम बदूशा ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए की खबर दी गई है। इस खबर के बाद साउथ फिल्म इंडस्ट्री में शोक में हैं। इंडस्ट्री के सेलेब्स और फैंस कजान खान के निधन पर उन्हें सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

Kazan Khan Passes Away साउथ के खलनायक कजान खान का हार्ट अटैक से निधन विलेन बन फिल्मों में छाए थे एक्टर - Kazan Khan Passes Away due to heart Attack he is

विलेन बन छा गए कजान खान

कजान खान ने ‘गंधर्वम’, ‘आईडी ​​मूसा’, ‘द किंग’, ‘वर्नापकित्तु’, ‘ड्रीम्स’, ‘द डॉन’, ‘मायामोहिनी’, ‘राजाधिराजा’, ‘इवान मर्यादरमन’, ‘ओ लैला ओ’ जैसी कई मलयालम फिल्मों में दमदार एक्टिंग से अपनी पहचान बनाई थी। उन्होंने इनमें से कुछ फिल्मों में खतरनाक विलेन का रोल प्ले किया था। मलयाली सिनेमा में कजान खान अपने विलेन के रोल के लिए ही ज्यादा फेमस है। बताया जाता है कि कजान खान ने अपने पूरे फिल्मी करियर में कभी एक्टिंग से ब्रेक नहीं लिया था।

किस फिल्स से मिली पहचान

कजान खान ने सिल्वर स्क्रीन पर अपनी शुरुआत तमिल फिल्म ‘सेंथमिज पाट्टू’ से की थी। जो 1992 में रिलीज हुई थी। मलयालम के अलावा, उन्होंने तमिल और कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री में लगभग पचास फिल्मों में काम किया था। अपने नेगेटिव किरदारों के लिए एक्टर साउथ फिल्म इंडस्ट्री में बहुत फेमस है, नेगेटिव रोल करने के बाद भी लोग एक्टर कजान खान को बहुत प्यार करते हैं। आज वह हमारे बीच नहीं रहे हैं पर उनका हर एक किरदार लोगों के दिलों में जिंदा रहेगा। फैंस और इंडस्ट्री के सभी लोग एक्टर के निधन से बहुत दुखी है।

यह भी पढ़ें : http://नीतीश सरकार को बड़ा झटका, कैबिनेट मंत्री Santosh Suman Manjhi ने दिया इस्तीफा

 373 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

12 से 19 जुलाई के बीच लॉन्च होगा Chandrayaan-3, ISRO ने दी जानकारी

Tue Jun 13 , 2023
Spread the loveनई दिल्ली: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के अध्यक्ष एस सोमनाथ ने कहा कि इसरो के चंद्र मिशन के तीसरे संस्करण Chandrayaan-3 को 12 से 19 जुलाई के बीच लॉन्च किया जाएगा। ISRO अध्यक्ष सोमवार को इसरो की ओऱ से आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला और अंतरिक्ष प्रदर्शनी का […]

You May Like