सपा सासंद शफीकुर्रहमान ने अखिलेश यादव को दी धमकी, कहा- पार्टी मुझे निकाल दे

Spread the love

लखनऊ: यूपी नगर निकाय चुनाव में संभल में सपा  में बड़ी बगावत हो गई है। सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने ऐलान करते हुए कहा है कि वे पार्टी से नहीं डरते। काहे का नोटिस देगी पार्टी, पार्टी मुझे निकाल दे मुझे कोई परवाह नहीं, वे डर कर काम नहीं करते। बर्क ने कहा कि अखिलेश ने इंसाफ नहीं किया। उन्होंने आजाद लड़ाने का वादा किया था बावजूद इसके टिकट दे दिया। वे जो कर रहे हैं आवाम के लिए कर रहे हैं। अखिलेश को आईना दिखाते हुए सांसद ने कहा कि काम ईमानदारी से करो अगर नहीं करोगे तो हम में टकराने की ताकत है। हम सब कुछ कर सकते हैं।

अखिलेश यादव को उनके ही सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने दिखाया आईना, बोले- सपा अपने दम बीजेपी को नहीं हरा सकती, Sp mp shafiqur rahman barq gives jolt to Akhilesh Yadav says ...

संभल नगर पालिका चुनाव में सपा में हुई बगावत का सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने खुलेआम ऐलान कर दिया। सपा प्रत्याशी शहर विधायक की पत्नी रुखसाना इकबाल के खिलाफ निर्दलीय फरहाना को चुनाव लड़ा रहे सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने बीती रात मियां सराय में हुई चुनावी सभा में अखिलेश यादव और शहर विधायक इकबाल महमूद को चुनौती दी है। सांसद ने कहा कि अखिलेश यादव ने आजाद लड़ाने का वादा किया था जो भी जीतेगा वह पार्टी का कैंडिडेट होगा। इसके बावजूद उन्होंने टिकट दे दिया। पार्टी उन्हें निकाल दे वे डर कर काम नहीं करते है।

वहीं उन्होंने कहा कि सपा काहे का नोटिस देगी वे आवाम का काम कर रहे हैं। वहीं उन्होंने अखिलेश यादव को आईना दिखाते हुए कहा कि जो भी करो ईमानदारी से करो अगर ईमानदारी से नहीं करोगे तो उनमें टकराने की ताकत है। विधायक इकबाल महमूद के ग्रह क्षेत्र मियां सराय इलाके में एक सभा में सांसद ने सपा और विधायक को चैलेंज किया है। वहीं इस दौरान जुलूस निकला और आतिशबाजी हुई। इस दौरान सपा विधायक जियाउर्ररहमान बर्क भी जमकर गरजे हैं।

लंबे समय से चल रहा है विवाद

बता दें कि सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क और सपा विधायक नवाब इकबाल महमूद के बीच लंबे समय से मतभेद चले आ रहे हैं। सपा सांसद और सपा विधायक के बीच चली आ रही यह रार कई बार सड़क पर भी आ चुकी है. सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के तमाम प्रयास के बावजूद दोनों नेताओं के बीच का विवाद खत्म नहीं हो सके हैं।

 269 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

History of april 29 : जानिए आज का इतिहास, क्या कुछ है खास

Sat Apr 29 , 2023
Spread the loveHistory of april 29 : 29 अप्रैल की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ – दिल्ली में लाल किले की नींव 1639 में आज ही के दिन रखी गयी। ताइवान पर चीन के मिंग वंश ने 1661 में कब्जा किया। कनाडा के उत्तर-पश्चिम प्रदेश में 1903 में हुए भूस्खलन से 70 लोगों की मौत। नेताजी […]

You May Like