Kanpur Dehat में पीड़ित परिवार का वायरल वीडियो सपा ने किया शेयर, डीएम ऑफिस में उतरवाए थे कपड़े

Spread the love

बीते 13 फरवरी को कानपुर देहात के मड़ौली गांव में मां-बेटी का आत्मदाह अब सियासी मुद्दा बन गया है। समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें भीषण ठंड में लड़के को कपड़े उतारने पर मजबूर किया गया. वह भी कहीं बाहर नहीं बल्कि जिलाधिकारी कार्यालय के सामने. सपा के इस वीडियो पर लोग योगी सरकार को जमकर घेर रहे हैं।

शिवम का कपड़े उतारते हुए वीडियो हुआ वायरल

पीड़ित परिवार के बेटे शिवम ने कहा है कि जब वह 14 जनवरी को जिलाधिकारी कार्यालय अपनी शिकायत लेकर पहुंचा था लेकिन एडीएम ने उसे कपड़े उतारने के लिए कहा. प्रशासनिक अधिकारी ने अपना बचाव किया है. उन्होंने पूरी खबर को गलत बताया है. अधिकारी का कहना है कि यह अधूरी क्लिप है, अगर पूरी क्लिप ढूंढेंगे तो असलियत जाहिर होगी।

कानपुर कांड से दहल गया था उत्तर प्रदेश

13 फरवरी को मड़ौली गांव में मैथा में सगी मां-बेटी ने आत्मदाह कर लिया था. तहसील प्रशासन कृष्ण गोपाल दीक्षित के यहां अतिक्रमण हटाने पहुंचा था. पुलिस प्रशासन से परिवार गुहार लगाता रहा कि झोपड़ी न उजाड़ी जाए. प्रशासन ने बुलडोजर से झोपड़ी ढहाई. झोपड़ी में आग लगी और मां-बेटी जलकर राख हो गईं. प्रशासन पर हत्या का भी आरोप लगा है. योगी सरकार ने घटना की SIT जांच का आदेश दिया है।

Kanpur Dehat burnt alive case: Family cremates bodies of mother-daughter amid outrage | Kanpur News – India TV

क्या है समाजवादी पार्टी का आरोप?

समाजवादी पार्टी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक वीडियो शेयर किया है. वायरल वीडियो में सपा ने लिखा, ‘कानपुर देहात में मां बेटी के जान गवाने से पहले से प्रशासन कर रहा था परिवार का शोषण. मृतका के बेटे को बीती 14 जनवरी को कड़कती ठंड में कपड़े उतरवाकर जीप में बैठाया गया था. शर्मनाक. आरोपी डीएम, एसडीएम और अन्य अधिकारियों पर कब चलेगा बुलडोजर?’ पुलिस केस की छानबीन में जुटी है. कानपुर कांड पर जमकर सियासत भी हो रही है।

यह भी पढ़ें : AI ChatGPT ने PM मोदी समेत कई नेताओं को बताया विवादित, Elon Musk को कहा सबसे धनी

 565 total views,  3 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

देश में बढ़ी Internet Speed : मोबाइल डाउनलोड स्पीड में भारत 10 पायदान चढ़ा, UAE टॉप पर

Tue Feb 21 , 2023
Spread the loveबीते साल 1 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5G सर्विस देश में लॉन्च की थी। इसके बाद से ही देश में इंटरनेट की स्पीड बढ़ी है। हालांकि 5G सर्विस अभी पूरे देश में शुरू नहीं हुई है। देश के कुछ शहरों में 5जी सर्विसेस शुरू होने के […]

You May Like