Ramcharitmanas की आड़ में BJP की तरह सपा फैला रही धार्मिक उन्माद, मायावती ने दोनों पार्टियों पर बोला तीखा हमला

Spread the love

‘रामचरितमानस’ पर सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) की टिप्पणी को लेकर शुरू हुआ विवाद फिलहाल थमता नजर नहीं आ रहा है। अब बसपा सुप्रीमो (BSP Supremo) मायावती (Mayawati) भी उनके विरोध में उतर आई हैं। उन्होंने ना सिर्फ स्वामी प्रसाद के बयान का विरोध किया है, बल्कि अखिलेश यादव की चुप्पी पर भी सवाल उठाए और इसे सपा-भाजपा की मिलीभगत करार दिया है। उनका कहना है कि 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले दोनों पार्टियां जनता के मुद्दों से ध्यान भटका कर हिंदू-मुस्लिम उन्माद पर पोलराइज करना चाहती हैं।

मायावती ने कहा, “संकीर्ण राजनीतिक व चुनावी स्वार्थ हेतु नए-नए विवाद खड़ा करके जातीय व धार्मिक द्वेष, उन्माद-उत्तेजना व नफरत फैलाना, बायकाट कल्चर, धर्मान्तरण को लेकर उग्रता आदि भाजपा की राजनीतिक पहचान सर्वविदित है किन्तु रामचरितमानस की आड़ में सपा का वही राजनीतिक रंग-रूप दुःखद व दुर्भाग्यपूर्ण।”

बीजेपी और सपा पर मिली भगत का आरोप

बीएसपी प्रमुख ने आगे कहा, “रामचरितमानस के विरुद्ध सपा नेता की टिप्पणी पर उठे विवाद व फिर उसे लेकर बीजेपी की प्रतिक्रियाओं के बावजूद सपा नेतृत्व की चुप्पी से स्पष्ट है कि इसमें दोनों पार्टियों की मिलीभगत है ताकि आगामी चुनावों को जनता के ज्वलन्त मुद्दों के बजाए हिन्दू-मुस्लिम उन्माद पर पोलाराइज किया जा सके।”

उन्होंने बीजेपी और सपा पर एकसाथ निशाना साधते हुए कहा, “उत्तर प्रदेश में विधानसभा के हुए पिछले आमचुनाव को भी सपा-भाजपा ने षडयंत्र के तहत मिलीभगत करके धार्मिक उन्माद के जरिए घोर साम्प्रदायिक बनाकर एक-दूसरे के पूरक के रूप में काम किया, जिससे ही भाजपा दोबारा से यहाँ सत्ता में आ गई. ऐसी घृणित राजनीति का शिकार होने से बचना जरूरी.” बता दें कि रामचरितमानस विवाद पर मायावती ने पहली प्रतिक्रिया दी है।

यह भी पढ़ें : History of January 30 : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अलावा इतिहास में आज क्या कुछ है खास

 248 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

हमारा वोट लेकर जीती थी भाजपा, मर जाना कबूल, पर BJP के साथ कभी नहीं मिलाएंगे हाथ : Nitish Kumar

Mon Jan 30 , 2023
Spread the loveभारतीय जनता पार्टी के बयान कि भविष्य में पार्टी का दरवाज़ा नीतीश कुमार के लिए बंद है, इस पर नीतीश कुमार ने कहा कि आगे का चुनाव होगा, तो देखिएगा ये सब लोग बुरी तरह चिंतित हैं. नीतीश कुमार ने कहा कि वह 2020 में मुख्‍यमंत्री नहीं बनना […]

You May Like