Indian Railways की विशेष सुविधा, शादी-बारात के लिए पूरी ट्रेन कर सकते हैं बुक

Spread the love

Indian Railways : शादी-विवाह जैसे शुभ कार्य को यादगार बनाने के लिए लोग तरह-2 के जतन करते हैं। लेकिन यदि बारातियों के लिए अक्सर बस, कार जैसे वाहन ही बुक किए जाते हैं। लेकिन यदि हम यह कहें कि अब आप पूरी ट्रेन भी बुक करवा सकते हैं, तो कैसा रहेगा।

Coronavirus Updates New Guidelines For Wedding Ceremony In Agra - नया  फरमान: शादी समारोह में न बैंड बजेगा और न डीजे, बुजुर्ग-बीमार नहीं होंगे  मेहमान - Amar Ujala Hindi News Live

जी हां अगर आपके यहां भी शादी है और आप अपने घर से कहीं दूर बारात ले जा रहे हैं तो आप उसके लिए ट्रेन भी बुक कर सकते हैं। भारतीय रेलवे ने स्पेशल मौके के लिए पूरी ट्रेन और कोच को बुक करने की सुविधा शुरू की है। अगर आप लंबी दूरी के लिए बारात ले जा रहे हैं तो ट्रेन पूरी ट्रेन या कोच बुक करना आपके लिए बहुत सस्ता विकल्प हो सकता है।

Fortune India: Business News, Strategy, Finance and Corporate Insight

अलग-अलग ट्रेनों में 100 से ज्यादा कोच होते हैं बुक :

Indian Railways : ट्रेन से बारात ले जाने में आपको बस इस बात का ध्यान रखना है कि आप अपने गंतव्य के नजदीकी स्टेशन तक बारात को ट्रेन से ले जा सकते हैं। बारात के लिए ट्रेन या कोच बुक करने के लिए आपको आईआरसीटीसी से संपर्क करना है। हर साल अलग-अलग ट्रेनों में 100 से ज्यादा कोच शादी समारोह आदि के लिए बुक किया जा सकता है।

Privatising Indian Railways is anti-national: CITU | SabrangIndia

कुछ जरूरी दस्तावेज देने के बाद आप बारात के लिए ट्रेन बुक कर सकते हैं। अगर आप किसी ट्रेन में एक कोच बुक करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको ₹50,000 तक देने पड़ सकते हैं। अगर आप पूरी ट्रेन की बुकिंग करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको 18 डिब्बे की ट्रेन के लिए कुल ₹9,00,000 देने पड़ सकते हैं।

यह भी पढ़ें : यदि रेल में आप भी करते हैं सफर, तो रिजर्वेशन से पहले जान लें यह नियम

Indian Railways : इसके अलावा 7 दिन बाद हर कोच के लिए ₹10,000 हॉल्ट चार्ज अलग से देना पड़ता है। भारतीय रेल ने ट्रेन और कोच की बुकिंग को लेकर कई नियम बनाए हैं। आप शादी समारोह या बारात के लिए जो ट्रेन बुक करेंगे उसमें 18 से 24 कोच हो सकते हैं और आपको उसका किराया उसी हिसाब से चुकाना पड़ेगा।

Google celebrates Indian Railways' history and heritage — Quartz India

अगर आप अपनी बारात ले जाने के लिए ट्रेन बुक करना चाहते हैं तो आपको इसके लिए आईआरसीटीसी से संपर्क करना है। इसके साथ ही ट्रेन के कोच की बुकिंग के लिए आपको 35% किराए का अग्रिम भुगतान करना होगा। इसके अलावा रेलवे को आप को एकमुश्त राशि भी जमा करनी होगी जो यात्रा पूरी होने पर आपको वापस मिल जाएगी। रेलवे की किसी फंक्शन के लिए कोच बुकिंग की इस सेवा में जीएसटी और अन्य कर पैकेज में पहले ही शामिल कर लिए हैं।

 390 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Manjusha Niyogi : एक और बंगाली अभिनेत्री ने की खुदकुशी, मरहूम बिदिशा से थी दोस्ती

Fri May 27 , 2022
Spread the loveManjusha Niyogi : बंगाली अभिनय जगत से एक और बुरी खबर सामने आई है। बीते दिनों, इस इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री पल्लवी डे और बिदिशा डे मजूमदार की मौत की खबर ने सबको हैरान कर दिया था। वहीं, अब एक और अभिनेत्री की आत्महत्या की खबर सामने आई […]

You May Like