PM के चुटकुले पर प्रियंका गांधी ने जताई नाराजगी, कहा- सुसाइड जैसे गंभीर विषयों का मजाक उड़ाना सही नहीं

Spread the love

नई दिल्ली: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चुटीले अंदाज पर नाराजगी जताते हुए उनकी आलोचना की है। उन्होंने प्रधानमंत्री का एक वीडियो साझा किया है, जहां वह एक चुटकुला सुना रहे हैं, जिसमें एक युवती अपने प्रोफसर पिता के नाम चिट्ठी छोड़ जाती है कि वह आत्महत्या करने जा रही है। पीएम ने अपने चुटकुले में बताया पिता, परेशान बेटी की चिट्ठी देखकर गुस्सा हो जाते हैं क्योंकि उसने इसमें वह एक शब्द की स्पेलिंग गलत नजर आती है।

Priyanka Gandhi Vadra: For the fight now, Congress needs people with guts,  ideology and stamina: Priyanka Gandhi Vadra - The Economic Times

पीएम के इस चुटीले अंदाज पर जहां लोग ठहाके भरते नजर आए तो वहीं प्रियंका गांधी ने आत्महत्या जैसे गंभीर विषय पर चुटकुले सुनाने पर हैरानी जताई है। उन्होंने वीडियो के साथ लिखा कि युवाओं में अवसाद और आत्महत्या जैसा विषय हंसने वाली बात नहीं है।

उन्होंने एनसीआरबी के आंकड़ों का हवाला देते हुए बताया कि 2021 में 1 लाख 64 हजार 33 भारतीयों ने आत्महत्या की। जिनमें से एक बड़ा प्रतिशत 30 वर्ष से कम उम्र के लोगों का था। बकौल प्रियंका, यह एक त्रासदी है मजाक नहीं।

कांग्रेस महासचिव ने प्रधानमंत्री के साथ-साथ उन लोगों पर भी निशाना साधा है जो पीएम के चुटकुले पर ठहाके लगा रहे थे। उन्होंने कहा कि इस तरह के असंवेदनशील लोगों को मानसिक स्वास्थ्य के मुद्दों का उपहास करने के बजाय खुद को बेहतर ढंग से शिक्षित करना चाहिए और दूसरों को भी ऐसे मुद्दों के प्रति जागरूक करना चाहिए।

पीएम मोदी का चुटकुला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक टीवी चैनल के कार्यक्रम में शामिल होते हुए हल्के-फुल्के मूड में जोक सुनाया था। उन्होंने बताया कि यह चुटकुला हम बचपन से सुनते आए हैं। एक प्रोफसर थे.. उनकी बेटी ने आत्महत्या की, जो एक चिट छोड़कर गई, कि मैं जिंदगी में थक गई हूं, मैं जीना नहीं चाहती हूं, मैं कांकरिया में कूद कर मर जाउंगी, सुबह प्रोफसर ने देखा कि बेटी घर में नहीं है, ढूंढने पर उसके बिस्तर पर एक चिट्ठी मिली, जिसे पढ़कर प्रोफसर को गुस्सा आया। वह सोचने लगे कि मैं प्रोफसर… मैंने इतने साल मेहनत की और मेरी लड़की अभी भी कांकरिया की स्पेलिंग गलत लिख कर जाती है।

 321 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

भारी बर्फबारी के बीच खुले Badrinath धाम के कपाट, जयकारों के बीच नाचने लगे श्रद्धालु, पीएम मोदी के नाम से हुई पहली पूजा

Thu Apr 27 , 2023
Spread the loveभगवान श्री बद्रीनाथ मंदिर के कपाट आज गुरुवार को सुबह 7:10 बजे शुभ मुहूर्त पर ब्रह्म बेला में पूरे वैदिक मंत्रोच्चारण और विधि विधान के साथ श्रद्धालुओं के लिए खुल गए हैं। इस मौके पर पहली पूजा प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नाम से की गई। बर्फबारी के […]

You May Like