कुपवाड़ा पुलिस की विशेष जांच इकाई को मिली बड़ी सफलता, आतंकी Rizwan Khan की जमीन कुर्क

Spread the love

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा पुलिस की विशेष जांच इकाई ने आंतकवाद के खिलाफ एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। विशेष जांच इकाई ने पाकिस्तान से सक्रिय कुख्यात आतंकवादी Asmas Rizwan Khan को जोरदार झटका देते हुए उसकी संपत्ति को कुर्क कर लिया है।

Jammu Kashmir: SIU conducts raid at Lashkar Terrorist's house in Pulwama |  Zee News

बता दे कि पाकिस्तान में छिपा आतंकवादी Asmas Rizwan Khan मूल रूप से दिवेर लोलाब का निवासी था। उसके पिता का नाम मोहम्मद अनवर खान था और उसका इंतकाल हो चुका है। 1990 के दशक की शुरुआत में पाकिस्तान जाने के बाद से वह जम्मू एवं कश्मीर की शांति और सुरक्षा के लिए लगातार खतरा बना हुआ है।

Rizwan Khan के खिलाफ कई केस दर्ज

बता दे कि Rizwan Khan पहले TJI का हिस्सा था और अब वह TRF के लिए काम करता है। उसने कई आंतकी गतिविधियों की साजिश रची है जिसके चलते घाटी में तमाम लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा है। जम्मू और कश्मीर पुलिस उसकी खतरनाक गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए अपनी पूरी ताकत से काम कर रही है। रिजवान खान के खिलाफ कई मामले दर्ज हैं और इसी के तहत कुपवाड़ा पुलिस की टीम ने जिले के दिवेर लोलाब में 3 अलग-अलग स्थानों पर स्थित उसकी 26 कनाल और 4 मरला जमीन की पहचान कर उसे कुर्क कर लिया।

पहले भी आंतक के खिलाफ हो चुकी है कुर्की

माना जा रहा है कि कुर्की की यह कार्रवाई न सिर्फ उसके नेटवर्क पर असर डालेगी बल्कि आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने की उसकी क्षमता को भी कुंद करेगी। आतंकियों की संपत्ति की कुर्की से एक संदेश यह भी जाता है कि ऐसा नहीं है कि उनके छिपने के बाद उनको सजा नहीं दी जा सकती। बता दें कि SIU ने पहले भी ऐसे आतंकियों की संपत्तियां कुर्क की हैं जिन्होंने कश्मीर के लोगों को कई मौकों पर दर्द दिया है। इन कार्रवाइयों ने कश्मीर में आतंक फैलाने का मंसूबा रखने वालों को निश्चित तौर पर जोरदार चोट दी है।

यह भी पढ़ें : http://UP-Delhi में Cyclone Biparjoy का दिखेगा असर, झमाझम होगी बारिश

 229 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Bengal Panchayat Election के नामांकन के दौरान हिंसा, माकपा ने TMC पर लगाए हिंसा के आरोप

Thu Jun 15 , 2023
Spread the loveBengal Panchayat Election: पश्चिम बंगाल में पंचायत चुवान होने है। पंचायत चुनाव को लेकर गुरुवार (15 जून) को नामांकन दाखिल करने के दौरान कई जगह हिंसा हुई है। उत्तर दिनाजपुर जिले में तीन व्यक्तियों को कथित तौर पर गोली मार दी गई, जिसमें से एक व्यक्ति की मौत […]

You May Like