पूर्व भारतीय क्रिकेटर Sridharan Sriram नियुक्त हुए बांग्लादेश के कोच, एशिया कप और टी-20 विश्वकप के लिए टीम को करेंगे तैयार

Spread the love

इसी महीने संयुक्त अरब अमीरात में होने जा रहे एशिया कप के लिए सभी टीमों ने कमर कस ली है। भारत और पाकिस्तान समेत हिस्सा लेने वाली सभी टीमें मजबूत सपोर्ट स्टाफ बनाकर ट्रॉफी पर कब्जा करने की तैयारी कर रही हैं। इस बीच 3 बार एशिया कप की उपविजेता बनने वाली बांग्लादेशी टीम ने भी बड़ी चाल चल दी है।

Asia Cup 2022: 'श्रीराम' करेंगे शाकिब की टीम का बेड़ा पार! बांग्लादेश की इस चाल से टीम इंडिया हैरान

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने भारत के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी Sridharan Sriram को आगामी एशिया कप और टी20 विश्व कप के लिये राष्ट्रीय टीम का कोच बनाया है। ‘डेली स्टार’ की रिपोर्ट में बीसीबी के एक निदेशक के हवाले से श्रीराम की नियुक्ति की पुष्टि की गई है। इसमें कहा गया, ‘हां हमने विश्व कप तक श्रीराम को कोच नियुक्त किया है।’

sridharan-sriram

राष्ट्रीय टीम के साथ बतौर कोच Sridharan Sriram के लिए यह पहली जिम्मेदारी

इस रिपोर्ट में आगे कहा गया, ‘हम ताजा सोच के साथ आगे बढ रहे हैं और नये कोच की नियुक्ति एशिया कप के लिए की गई है। टी20 विश्व कप हमारा प्रमुख लक्ष्य है और इसके लिये एशिया कप से पहले नियुक्ति जरूरी है ताकि उन्हें पूरा समय मिल जाये।’

Sridharan Sriram
Sridharan Sriram

श्रीराम ने 2000 से 2004 के बीच भारत के लिये आठ वनडे खेले और ऑस्ट्रेलिया के सहायक और स्पिन गेंदबाजी कोच भी रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कोच डेरेन लीमैन के मार्गदर्शन में श्रीराम को 2016 में स्पिन गेंदबाजी कोच की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। ऐेसे में किसी भी देश की राष्ट्रीय टीम के साथ बतौर कोच श्रीराम के लिए यह पहली जिम्मेदारी होगी।

यह भी पढ़ें : America में मंदिर के सामने बापू की प्रतिमा के साथ बदसलूकी, सड़कों पर लिखे नफरती शब्द

 664 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जन्‍माष्‍टमी पर बांके बिहारी मंदिर में हादसा, दम घुटने से 2 की मौत; कई की हालत बिगड़ी

Sat Aug 20 , 2022
Spread the lovejanmashtami 2022: जन्‍माष्‍टमी पर जहां पूरे देश में भगवान श्रीकृष्‍ण की पूजा-अर्चना की जा रही थी वहीं यूपी के मथुरा में हादसा हो गया। वृंदावन में स्थित बांके बिहारी के प्रसिद्ध मंदिर में देर रात भारी भीड़ जुटी और इस भीड़ में अव्‍यवस्‍था फैल गई। इस दौरान दम घुटने […]

You May Like