बाहुबली अतीक अहमद के बयान पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक बोले-…सबका मन बदल जाता है

Spread the love

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर बाहुबली अतीक अहमद के बयान पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि जब वातावरण अच्छा होता है तो सबका मन बदल जाता है। सब का हृदय बदल जाता है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर बाहुबली अतीक अहमद के बयान पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि जब वातावरण अच्छा होता है तो सबका मन बदल जाता है। सब का हृदय बदल जाता है। ब्रजेश पाठक बोले- कहा गया है “संगत ही गुण ऊपजे संगत ही गुण हीन।” इस समय वातावरण बहुत अच्छा है. सभी लोग मिलजुल कर काम कर रहे हैं। यह विषय राजनैतिक नहीं है। डिप्टी सीएम पाठक बीजेपी प्रत्याशी अमन गिरी के पक्ष में वोट मांगने गोला विधानसभा में पहुंचे थे। गोला पहुंचकर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं साथ बैठक की और पार्टी के प्रत्याशी अमन गिरी को भारी मतों में से जिताने की अपील की।
गौरतलब है कि बीएसपी विधायक राजू पाल हत्याकांड मामले में गुरुवार को बाहुबली अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को लखनऊ स्थित सीबीआई एंटी करप्शन कोर्ट में पेश किया गया। पेशी के दौरान अतीक अहमद ने मीडिया से यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ की और कहा कि योगी बहुत बहादुर मुख्यमंत्री हैं, ईमानदार हैं और मेहनत कर रहे हैं।
ध्यान देने वाली बात है कि वर्ष 2017 में योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद से ही अतीक अहमद के खिलाफ पुलिस-प्रशासन ने ताबड़तोड़ कार्रवाई शुरू कर दी है। यह कार्रवाई योगी के दूसरी बार सीएम बनने के बाद भी जारी है।

 

 295 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

लगातार 6 दिन बंद रहेंगे बैंक, अक्टूबर के आखिरी 10 दिन में छुट्टियों की भरमार

Fri Oct 21 , 2022
Spread the loveअक्टूबर के महीने में अब कुछ ही दिन बचे हैं, लेकिन ये दिन त्योहारों से भरपूर हैं. इस वजह छुट्टियों की भरमार है. शनिवार से लगातार छह दिन बैंकों में काम काज बंद रहेगा।इसलिए अगर आपका कोई जरूरी हकाम बैंक में फंसा है तो इसे तुरंत निपटा लीजिए। […]

You May Like