एक हफ्ते में 30 फीसद से अधिक टूट गया यह शेयर, अभी भी खरीदारी का मौका

Spread the love

पिछले एक हफ्ते में डेल्हीवरी लिमिटेड के शेयर करीब 31 फीसद टूट गए। एक हफ्ते पहले 555.60 रुपये पर ट्रेड करने वाला यह स्टॉक 383.40 रुपये पर आ गया है। इस स्टॉक को लेकर एक्सपर्ट्स की राय भी बंटी हुई है। एक हफ्ते में ही निवेशकों का एक लाख रुपये का निवेश घटकर 69000 हो गया है।

बता दें 24 मई को शेयर बाजार में Delhivery लिमिटेड लिस्ट हुआ था। शुरू में इसका शेयर रॉकेट की तरह भागा। इसका ऑल टाइम हाई 708 रुपये है और इसका न्यूनतम रेट 376.95 रुपये है। पिछले 3 महीनों में इस स्टॉक ने 42 फीसद से अधिक निगेटिव रिटर्न दिया है। अगर एक महीने के इसे प्रदर्शन की बात करें तो यह 34 फीसद से अधिक नुकसान पहुंचा चुका है।

अगर इस शेयर के बारे में एकस्पर्ट्स की सलाह की बात करें तो 13 में 4 ने बेचने 3 ने होल्ड करने की सलाह दी है। इनके अलावा चार विष्लेषकों ने तुरंत खरीदारी और 2 ने खरीदारी की सलाह दी है। आईपीओ के तहत 4,000 करोड़ रुपये तक के नए शेयर जारी किए गए थे और कंपनी के मौजूदा शेयरधारक 1,235 करोड़ रुपये तक की बिक्री पेशकश (ओएफएस) लेकर आए थे। बता दें कि Delhivery एक्सप्रेस पार्सल डिलीवरी, भारी माल की डिलीवरी और वेयरहाउसिंग सहित रसद सेवाओं की एक पूरी चेन प्रोवइड करती है।

 276 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

खुशखबरी: फिर सस्ता हुआ iPhone 13, यहां मिल रहा Amazon-Flipkart से भी बड़ा डिस्काउंट

Thu Oct 27 , 2022
Spread the loveApple iPhone 13 को इन दिनों काफी कम कीमत में खरीदा जा सकता है। Amazon और Flipkart जैसे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म ने फोन डिस्काउंट, एक्सचेंज और बैंकिंग ऑफर्स की घोषणा की है। iPhone कुछ आकर्षक ऑफर्स के साथ Apple Store में भी उपलब्ध है। जानना चाहते हैं कि iPhone […]

You May Like