आपके घर भी अब आएगा QR कोड वाला LPG सिलेंडर, गैस चोरी रोकने के लिए सरकार का बड़ा कदम

Spread the love

गैस के दाम जिस तेजी से बढ़ रहे हैं ,उसी तेजी से इसकी चोरी के मामलों में इजाफा हो रहा है. इसे रोकने के लिए सरकार ने अब कमर कस ली है. देश में लगभग 30 करोड़ LPG ग्राहक हैं, जबकि गैस सिलेंडरों की संख्या करीब 70 करोड़ है. इनमें से सबसे ज्यादा ग्राहक इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOC) के हैं.

LPG gas cylinder turns dearer by Rs 50; Rise of Rs 100 within two months, lpg prices india, cooking gas prices India, gas price

अगर आप एलपीजी सिलेंडर का इस्तेमाल करते हैं, तो आपके लिए ये खबर बेहद जरूरी है. इसकी वजह ये है कि आपने भी कभी न कभी ऐसी स्थिति का सामना किया होगा जब आपके घर पर डिलीवर्ड हुए सिलेंडर में गैस कम निकली हो. अब इस तरह की चोरी नहीं हो सकेगी, इसके लिए सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. अब आपके घर QR कोड़ वाला सिलेंडर आएगा, जिससे गैस चोरी करने वालों को ट्रैक करने में आसानी होगी.

जाहिर है सरकार की ओर से की जा रही इस नई व्यवस्था से LPG Cylinder से गैस चोरी करने वाले लोगों में डर बढ़ेगा और वे ऐसा करने से तौबा कर लेंगे. इससे सबसे बड़ा फायदा आम आदमी को होगा, क्योंकि गैस चोरी पर लगाम लगने से उन्हें पूरे पैसे देने पर पूरी गैस मिलेगी.

 348 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आज रात 12 बजे से 72 घंटों के लिए बंद हो जायेगा भारत-नेपाल बॉर्डर, जानिए क्या है वजह

Thu Nov 17 , 2022
Spread the loveपड़ोसी देश नेपाल में आगामी 20 नवंबर को आम चुनाव होने वाले हैं। नेपाल में प्रतिनिधि सभा व प्रदेश सभा सदस्य के चुनाव के चलते भारत नेपाल सीमा को आज रात 12 बजे से सील कर दिया जाएगा। 20 नवंबर की शाम पांच बजे तक सीमा सील रहेगी। […]

You May Like