कर्नाटक में जेपी नड्डा और अमित शाह की ताबड़तोड़ रैलियां

Spread the love

बेंगलुर: कर्नाटक में चुनावी प्रचार के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा सोमवार को राज्य के दक्षिणी हिस्से में अलग-अलग रोड शो में शामिल होंगे। गृह मंत्री अमित शाह रविवार रात बेंगलुरु पहुंचे। भाजपा द्वारा दिए गए यात्रा कार्यक्रम के अनुसार, वह हेलीकॉप्टर के जरिए मैसूर से चामराजनगर जिले के गुंडलुपेट पहुंचे हैं। यहां अमित शाह रोड शो में शामिल हुए हैं। इस दौरान लोगों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है।

Bengal Election Amit Shah Rallies Todays In Kolkata- 2 Road Shows, 1 Public  Meeting And 3 Street Meeting | कोलकाता में अमित शाह की आज ताबड़तोड़ रैलियां-  2 रोड शो, 1 पब्लिक मीटिंग और 3 ...

इसके बाद गृह मंत्री सकलेशपुरा जाएंगे, जहां वह दोपहर 3 बजे से शाम 4 बजे तक पार्टी कार्यकर्ताओं को बढ़ावा देने के लिए एक और रोड शो करेंगे। मैसूर वापस जाने के बाद, वह शाम को एक विशेष विमान से उत्तरी कर्नाटक के हुबली के लिए रवाना होंगे। यहां वे एक लग्जरी होटल में पार्टी नेताओं के साथ चुनाव कार्यसमिति की बैठक करेंगे और रात में वहीं रुकेंगे।

India Today Conclave 2021: अमित शाह से कितना अलग है कार्यकाल? जे पी नड्डा  ने ये दिया जवाब - India Today Conclave 2021 bjp president jp nadda politics amit  shah different work ntc - AajTak

दो रोड शो में होंगे शामिल जेपी नड्डा

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा दोपहर में एक विशेष विमान से बेंगलुरु पहुंचेंगे और फिर वह हेलीकॉप्टर से चिकबल्लापुर जिले के सिडलघट्टा जाएंगे। यहां पर जे पी नड्डा दोपहर 2.30 बजे से 3.30 बजे तक एक घंटे के लिए सिडलघट्टा में रोड शो में हिस्सा लेंगे। इसके बाद वह शाम 4.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक दूसरे रोड शो में भाग लेने के लिए बेंगलुरु ग्रामीण जिले के होसकोटे जाएंगे।

विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर चर्चा

शाम को, नड्डा बेंगलुरु ग्रामीण जिले के देवनहल्ली में एक पार्टी की बैठक में भाग लेंगे, जहां वह होसकोटे, देवनहल्ली, डोड्डाबल्लापुर और नेलमंगला विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव की तैयारियों की स्थिति पर चर्चा करेंगे। इसके बाद भाजपा अध्यक्ष नड्डा रात का खाना खाने के बाद विशेष विमान से दिल्ली लौट जाएंगे।

कर्नाटक में BJP अध्यक्ष बोले- कांग्रेस चुनाव हारने पर कहती है...लोकतंत्र  खत्म हो गया | Karnataka Election; BJP President JP Nadda Road Show and  Meeting Update - Dainik Bhaskar

पहली बार दिखेगा त्रिकोणीय मुकाबला

सत्तारूढ़ बीजेपी राज्य में सत्ता बरकरार रखने के लिए पूरी कोशिश कर रही है, जहां प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस उसे सत्ता से हटाने की कोशिश कर रही है, जबकि जद (एस) एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी बना हुआ है। आपको बता दें, कर्नाटक में 10 मई को मतदान होगा और नतीजे 13 मई को आएंगे।

 251 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

निकाय चुनाव से पहले सपा को बड़ा झटका, सपा प्रत्याशी ने छोड़ी पार्टी

Mon Apr 24 , 2023
Spread the loveशाहजहांपुर:  उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव की घोषणा होने के बाद सभी पार्टियां पूरे दमखम के साथ चुनाव मैदान में उतर चुकी हैं। इसी क्रम में जनपद शाहजहांपुर में नगर निकाय चुनाव में अखिलेश यादव ने अर्चना वर्मा पर भरोसा जताते हुए शाहजहांपुर नगर निगम से मेयर पद के […]

You May Like