ब्रिटेन की नई गृहमंत्री बनीं भारतीय मूल की Suella Braverman, सुरक्षा व्यवस्था पर देंगी खास ध्यान

Spread the love

प्रीति पटेल के इस्तीफे के बाद ब्रिटेन की नवनिर्चाचित प्रधानमंत्री लिज ट्रस ने भारतीय मूल की Suella Braverman को गृह मंत्री नियुक्त करने का फैसला किया है। इसके साथ ही, उन्होंने अपनी कैबिनेट के टॉप पदों पर नियुक्ति का ऐलान किया है। कंजर्वेटिव पार्टी के नेता के चुनाव में शुरुआत में ट्रस के खिलाफ खड़ी हुई ब्रेवरमैन ने मुकाबले से बाहर होने के बाद पूर्व वित्त मंत्री एवं भारतीय मूल के ऋषि सुनक के बजाय ट्रस को अपना समर्थन दिया था।

Suella Braverman
Suella Braverman

भारतीय मूल की Suella Braverman ब्रिटेन की होम मिनिस्टर नियुक्त की गई हैं। वह भारतीय मूल की इकलौती महिला मंत्री हैं जिन्हें ब्रिटेन की 56वीं प्रधानमंत्री लिज ट्रस ने अपनी कैबिनेट में जगह दी है।

Who is Liz Truss, the new UK prime minister?

पहले भी इस पद पर भारतीय मूल की महिला मंत्री थीं। बोरिस जॉनसन की सरकार में प्रीति पटेल होम मिनिस्ट्री संभाल रही थीं। उन्होंने लिज के PM बनते ही इस्तीफा दे दिया था। 42 साल की Suella Braverman नए प्रधानमंत्री के चुनाव की शुरुआत में लिज ट्रस के खिलाफ थीं। दरअसल, PM की रेस में सुएला का भी नाम था, लेकिन रेस से बाहर होने के बाद उन्होंने भारतीय मूल के ऋषि सुनक के बजाय ट्रस को अपना समर्थन दिया।

Priti Patel rules herself out of Tory leadership contest | Priti Patel |  The Guardian

ब्रिटिश नागरिक हैं Suella Braverman

बोरिस जॉनसन की सरकार में 42 साल की सुएला ब्रेवरमैन अटर्नी जनरल थीं। वे हिंदू-तमिल परिवार से हैं। हालांकि, उनके पेरेंट्स केन्या और मॉरिशस से ब्रिटेन आए थे। सुएला का जन्म 3 अप्रैल 1980 में लंदन में ही हुआ। उनकी परवरिश वेंबले में हुई इसलिए उनके पास ब्रिटिश नागरिकता है।

Suella Braverman: Who is the legal professional common aspiring to be the  following prime minister?

Suella Braverman ने जुलाई में एक लीडरशीप कैंपेन के लॉन्च वीडियो में अपने माता-पिता के बारे में कहा था- वे ब्रिटेन से प्यार करते थे। उन्हें यहां आशा दिखाई दी थी। उन्हें यहां सुरक्षा मिली। इस देश ने उन्हें मौका दिया। इसलिए मेरा पॉलिटिक्स में करियर बनाने का उद्देश्य साफ है। मैं इस देश में अवसर पैदा करने के लिए काम करुंगी।

ब्रेग्जिट के सपोर्ट में थीं

BBC की रिपोर्ट के मुताबिक, Suella Braverman को ब्रिटेन में शरण लेने वालों को रवांडा भेजने की सरकारी योजना का जिम्मा सौंपा गया था। हालांकि, इस योजना को काफी कानूनी चुनौतियों का सामना करना पड़ा। वह कंजर्वेटिव पार्टी के ब्रेग्जिट (यूरोप से ब्रिटेन के अलग होने) धड़े की समर्थक रहीं।

Home Secretary Suella Braverman

Suella Braverman ने देश की गृहमंत्री के रूप में कार्यभर संभाल लिया है। उन्होंने मंगलवार शाम को गृह मंत्रालय के ऑफिस जाकर अपनी टीम से मुलाकात की। इस बारे में ट्वीट करते हुए ब्रैवरमैन ने बताया कि अपना काम शुरू करने के लिए इस शाम को टीम से मिलने के लिए गृहमंत्रालय पहुंची। ब्रैवरमैन ने कहा कि हमारी सड़कों को सुरक्षित बनाना, हमारी सुरक्षा सेवाओं को मजबूत करना और शरणार्थियों पर काबू पाना मेरी प्राथमिकताओं में रहेगा।

यह भी पढ़ें : लिज ट्रस की जीत के बाद ब्रिटेन की गृहमंत्री Priti Patel ने दिया इस्तीफा, जानें क्या है असल वजह

 608 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आयकर विभाग देशभर में 100 से ज्यादा ठिकानों पर कर रहा है छापेमारी, सपा नेता गोपाल राय के घर भी पहुंची IT टीम

Wed Sep 7 , 2022
Spread the loveआयकर विभाग (IT) ने बुधवार को देशभर में एकसाथ 100 ठिकानों पर छापा मारा है। ये कार्रवाई मिड-डे मील में कमाई, पॉलिटिकल फंडिंग में टैक्स चोरी और शराब घोटालों के सिलसिले में की गई है। दिल्ली, राजस्थान, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़ और उत्तराखंड समेत 7 राज्यों में IT […]

You May Like