सुकेश केस में जैकलीन फर्नांडिस को राहत, 10 नवंबर तक बढ़ी अंतरिम जमानत

Spread the love

सुकेश चंद्रशेखर ठगी मामले में अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही हैं। शनिवार की दोपहर  को जैकलीन दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट पहुंचीं। उनकी जमानत याचिका पर सुनवाई होनी है।

अक्षय कुमार के साथ जैकलीन फर्नांडिस फिल्म ’राम सेतु’ में नजर आएंगी। इस वक्त जैकलीन फिल्म के प्रमोशन में व्यस्त हैं लेकिन सुकेश चंद्रशेखर मामले को लेकर उन्हें दिल्ली पहुंचना पड़ा। फिलहाल सुकेश केस में जैकलीन को बड़ी राहत मिल गई है।उनकी अंतरिम जमानत की अवधि को 10 नवंबर तक बढ़ा दिया गया है। शनिवार की दोपहर को अभिनेत्री दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट पहुंचीं। जमानत याचिका पर सुनवाई की पेशी में वह शामिल हुईं। सुकेश चंद्रशेखर केस में ED ने की एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस से पूछताछ; दर्ज  किया बयान - Republic Bharat

जमानत पर सुनवाई

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अपनी सप्लिमेंट्री चार्जशीट में जैकलीन फर्नांडिस को आरोपी  बनाया था। कोर्ट में पेशी के लिए जाते हुए उनकी तस्वीरें सामने आई हैं। वह वकीलों की टीम के साथ पटियाला हाउस कोर्ट पहुंचीं। शनिवार को जैकलीन की रेग्यूलर जमानत की याचिका पर सुनवाई की तारीख दी गई थी।

8 घंटे तक हुई थी पूछताछ

बता दें कि चार्जशीट में आरोपी होने के बाद जैकलीन को दिल्ली के अधिकारियों ने पूछताछ के लिए बुलाया था और करीब 8 घंटे तक उनसे पूछताछ चली थी। जैकलीन पर आरोप है कि वह सुकेश चंद्रशेखर की गतिविधियों के बारे में जानती थीं। इन सबके बावजूद वह उनके साथ रहीं। जैकलीन ने सुकेश से करीब 7 करोड़ की कीमत के महंगे गिफ्ट लिए थे। इनमे लग्जरी वस्तुएं शामिल थीं। केवल जैकलीन ही नहीं सुकेश ने उनके परिवार की भी आर्थिक रूप से मदद की थी। उनके अलावा मामले में नोरा फतेही का नाम भी सामने आया। दोनों अभिनेत्रियों का नाम ईडी की पहली चार्जशीट में गवाह के तौर पर शामिल था। जबकि बाद में जैकलीन को मामले में आरोपी बनाया गया।

 406 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

वर्क फ्रॉम होम खत्म होते ही कर्मचारियों का निकला गुस्सा! कंपनी को कहा, ‘बाय बाय’

Sat Oct 22 , 2022
Spread the loveकोरोनावायरस महामारी की शुरुआत होने के बाद देश और दुनिया में वर्क फ्रॉम होम की शुरुआत हुई। लगभग दो साल तक भारत समेत दुनियाभर की कई कंपनियों में लोगों ने घर से काम किया। हालांकि, कोविड के मामले कम होते ही हालात फिर से पटरी पर लौटने लगे. […]

You May Like