NEET UG 2024: पेपर लीक मामले में सुप्रीम कोर्ट का NTA को नोटिस, मांगा जवाब

Spread the love

NEET UG 2024: नीट एग्जाम के कथित पेपर लीक मामले में आज सुप्रीम कोर्ट ने कई याचिकाओं पर सुनवाई की। इस दौरान अदालत ने सीबीआई जांच की मांग वाली याचिका पर नीट एग्जाम करवाने वाली एजेंसी ‘नेशनल टेस्टिंग एजेंसी’ यानी एनटीए को नोटिस जारी कर उससे जवाब मांगा है। वहीं कोर्ट ने एनटीए की तरफ से दायर याचिकाओं पर जिन छात्रों की याचिका अलग-अलग हाईकोर्ट में लंबित है, उनको नोटिस जारी कर भी जवाब मांगा है। अदालत ने कहा है कि एनटीए का जवाब जानना जरूरी है।

NEET पेपर लीक- सुप्रीम कोर्ट का NTA को नोटिस

कोर्ट ने कहा कि जवाब दाखिल किए जाने के बाद अब इस मामले पर अगली सुनवाई 8 जुलाई को की जाएगी। याचिकाकर्ता के वकील का कहना था कि ये मामला लगभग 24 लाख छात्रों के भविष्य से जुड़ा है। ऐसे में अदालत को इस पर जल्द सुनवाई करनी चाहिए। अदालत ने कहा कि हम इसकी गंभीरता को समझते हैं। वकील ने छात्रों के सुसाइड का भी जिक्र किया। ये सुनकर अदालत ने कहा कि ऐसी भावनात्मक दलील मत रखिए, कानून की प्रक्रिया का पालन करते हुए एनटीए का जवाब देखना जरूरी है।

पेपर लीक को लेकर कई शहरों में छात्रों का प्रदर्शन

बता दे कि नीट एग्जाम के कथित पेपर लीक को देश के कई प्रमुख शहरों में प्रदर्शन देखने को मिले हैं। पेपर लीक मामले को लेकर दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रदर्शनकारियों ने विरोध किया, तो वहीं कोलकाता के विकास भवन के बाहर भी प्रदर्शन देखने को मिला। छात्रों के एक ग्रुप ने जंतर-मंतर पर प्रदर्शन करते हुए ‘चौबीस लाख छात्र परीक्षा चाहते हैं, घोटाला नहीं’ के नारे लगाए।

सरकार ने नीट पेपर लीक की बात को नकारा

नीट यूजी एग्जाम में हुए पेपर लीक की बात को केंद्र सरकार ने नकार दिया है। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि अभी तक नीट एग्जाम में किसी तरह की कोई गड़बड़ी, भ्रष्टाचार या पेपर लीक होने का ठोस सबूत नहीं मिला है। इससे जुड़े सभी फैक्ट्स सुप्रीम कोर्ट के समक्ष हैं और अभी विचाराधीन हैं। सिर्फ इसे मुद्दा बनाकर राजनीति की जा रही है।

यह भी पढ़ें:- NEET UG 2024: 1,563 छात्रों के ग्रेस मार्क्स रद्द! छात्रों को फिर से देनी होगी परीक्षा

 31 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

UGC NET 2024: कब जारी होगा UGC NET 2024 परीक्षा का एडमिट कार्ड?

Fri Jun 14 , 2024
Spread the loveUGC NET 2024: देश भर में राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी की ओर से यूजीसी नेट 2024 जून सेक्शन की परीक्षा का आयोजन 18 जून को विभिन्न केंद्रों पर निर्धारित किया जाएगा। एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जारी किया जाएगा, जिसे रजिस्टर्ड कैंडिडेट अपने रजिस्ट्रेशन नंबर […]

You May Like