देश के शानदार बल्लेबाजों में से एक Suresh Raina ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से लिया सन्यास, कहा- देश और प्रदेश का प्रतिनिधित्व करना सौभाग्य की बात

Spread the love

पूर्व भारतीय क्रिकेटर Suresh Raina ने क्रिकेट के सभी प्रारुपों से सन्यास का ऐलान कर दिया है। इससे पहले 35 वर्षीय बल्लेबाज ने 15 अगस्त 2020 को महेन्द्र सिंह धोनी के संन्यास लेने की घोषणा करने के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। जिसके बाद अब वह विदेशों में होने वाली टी20 लीग में खेलने के लिए योग्य हो गए हैं।

Suresh Raina
Suresh Raina

Suresh Raina ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के जरिये संन्‍यास की जानकारी दी। क्रिकेटर सुरेश रैना ने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कि मुझे मेरे देश भारत और अपने राज्य यूपी का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला जो मेरे लिए सौभाग्‍य की बात रही। रैना ने भारतीय क्रिकेट बोर्ड, उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ और चेन्नई सुपर किंग्स का आभार व्यक्त करते हुए ट्वीट किया कि अपने देश और राज्य उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए सम्मान की बात है। मैं क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा करता हूं। बताया जा रहा है कि भारत या घरेलू स्तर पर सक्रिय खिलाड़ी विदेशी लीग में भाग नहीं ले सकते हैं और ऐसे में रैना के लिए विश्वभर की टी-20 लीग में खेलने के लिए संन्यास लेना जरूरी था।

Suresh Raina to take retirement from domestic cricket, will no longer play in IPL: Reports

अगले साल यूएई और दक्षिण अफ्रीका में दो नई टी20 में खेल सकते हैं Suresh Raina –

याद दिला दें कि सुरेश रैना ने 15 अगस्‍त 2020 को अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट से संन्‍यास लिया था। सुरेश रैना ने पूर्व कप्‍तान एमएस धोनी के संन्‍यास की घोषणा के चंद मिनटों बाद इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्‍यास लेकर क्रिकेट जगत को चौंका दिया था।  पता हो कि सुरेश रैना को आईपीएल 2022 मेगा नीलामी में किसी टीम ने नहीं खरीदा था। अब अगले साल यूएई और दक्षिण अफ्रीका में दो नई टी20 लीग का आयोजन होने जा रहा है, जिसमें Suresh Raina के खेलने की उम्‍मीद है। यही वजह रही कि रैना ने घरेलू क्रिकेट से संन्‍यास की घोषणा की।

Was it the pressure in MS Dhoni's absence that triggered Suresh Raina to announce retirement - IBTimes India

जानकारी के मुताबिक Suresh Raina ने बीसीसीआई और यूपीसीए को अपने फैसले से पहले ही अवगत करा दिया था। रैना ने आईपीएल से किनारा करने का फैसला किया। उन्‍हें राज्‍य क्रिकेट टीम के लिए और नहीं खेलना है और इसके लिए वह यूपीसीए से एनओसी प्राप्‍त कर चुके हैं। रैना ने बताया कि उन्‍होंने बीसीसीआई सचिव जय शाह और राजीव शुक्‍ला को भी अपने फैसले से अवगत करा दिया था। रैना इस समय आईपीएल इतिहास में सबसे ज्‍यादा रन बनाने वालों की लिस्‍ट में पांचवें नंबर पर काबिज हैं।

बीसीसीआई की ताज़ा खबरे हिन्दी में | ब्रेकिंग और लेटेस्ट न्यूज़ in Hindi - Zee News Hindi

Suresh Raina : बीसीसीआई के नियमों के मुताबिक अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट से संन्‍यास लेने वाला भारतीय क्रिकेटर विदेशी लीग में खेलने के लिए योग्‍य नहीं है। देश के बाहर की लीग में खेलना है तो क्रिकेटर को आईपीएल और घरेलू क्रिकेट से संन्‍यास लेना होगा। आईपीएल की कई फ्रेंचाइजी चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स, मुंबई इंडियंस, सनराइजर्स आदि, जिन्‍होंने यूएई और दक्षिण अफ्रीका में टीमें खरीदी हैं। यह देखना आश्‍चर्यजनक नहीं होगा कि सीएसके के साथ लंबे समय तक रहे रैना को दक्षिण अफ्रीकी लीग में टीम खरीदे।

 605 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

एक बंधन में बंधने जा रहे हैं Richa Chadha-Ali Fazal, इसी महीने दिल्ली में होगी शादी, मुंबई में देंगे रिसेप्शन

Tue Sep 6 , 2022
Spread the loveRicha Chadha-Ali Fazal Wedding : कोरोना महामारी की वजह से अपनी शादी टाल चुके बॉलीवुड कलाकार ऋचा चड्ढा और उनके बॉयफ्रेंड अली फजल अब लंबे इंतजार के बाद दिल्ली में शादी करने जा रहे हैं। ऋचा चड्ढा और अली फजल की शादी इस महीने के अंत में होने […]

You May Like