Web Series : पहली बार ट्रांसजेंडर के किरदार में दिखेंगी सुष्मिता सेन, गौरी सावंत का किरदार करेंगी अदा

Spread the love

Web Series : वेब सीरीज आर्या में दमदार परफॉर्मेंस के बाद एक बार फिर सुष्मिता सेन ने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर छाने के लिए कमर कस ली है। सुष्मिता सेन जल्द ही अपनी नई वेबसीरीज के लिए शूटिंग शुरू करने वाली हैं। अपनी अपकमिंग वेबसीरीज में सुष्मिता एक ट्रांसजेंडर के किरदार में नजर आएंगी।

ऐसा पहली बार होगा जब सुष्मिता किसी ट्रांसजेंडर के रोल को अदा करती नजर आएंगी। सुष्मिता सेन को ट्रांसजेंडर के अवतार में देखना उनके फैन्स के लिए खास रहने वाला है। आइए जानें आखिर किस फेमस ट्रांसजेंडर की जिंदगी को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम किया जाएगा।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सुष्मिता सेन जानी मानी ट्रांसजेंडर गौरी सावंत की जिंदगी को अपनी अदायगी से दुनिया के सामने रखेंगी।

Sushmita Sen Upcoming Webseries plays transgender role in upcoming Webseries based on famous transgender Gauri Sawant life - Entertainment News India - वेबसीरीज में इस फेमस ट्रांसजेंडर का किरदार अदा करेंगी ...

ट्रांसजेंडर समुदाय के हक में आवाज उठाने वालीं गौरी की जिंदगी काफी प्रेरणादायक है। तमाम मुश्किलों के बाद भी उन्होंने ना सिर्फ खुद की एक पहचान बनाई बल्कि ट्रांसजेंडर समाज के हक के लिए भी बहुत काम किया। आपको बता दें ट्रांसजेंडर गौरी ने एक गायत्री नाम की एक बच्ची को गोद भी लिया है और मां के रूप में उसका पालन-पोषण करती हैं। खबरों के मुताबिक इस वेबसीरीज में गौरी और उनकी गोद ली बच्ची के रिश्ते को भी दिखाया जाएगा।

Sushmita Sen Upcoming Webseries plays transgender role in upcoming Webseries based on famous transgender Gauri Sawant life - Entertainment News India - Upcoming Webseries में इस फेमस ट्रांसजेंडर का किरदार अदा करेंगीजानकारी के मुताबिक ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली इस वेबसीरीज को 6 एपिसोड में दिखाया जाएगा। कुछ दिन पहले खबरें आईं थीं कि सुष्मिता जल्द ही अपनी हिट वेबसीरीज आर्या की तीसरी कड़ी पर काम शुरू करने जा रही हैं। लेकिन अब उनके ट्रांसजेंडर बेस्ड सीरीज को साइन करने की खबरे हैं। रिपोर्ट की मानें तो गौरी सावंत पर बेस्ड इस वेबसीरीज की शूटिंग नवंबर महीने में शुरू होने की उम्मीद जताई जा रही है। इस वेबसीरीज को कंपलीट करने के बाद फिर सुष्मिता आर्या 3 पर काम शुरू करेंगी।

यह भी पढ़ें :USA : अमेरिका में भारतीय मूल के परिवार की हत्या से मचा हंगामा, माता- पिता समेत 8 महीने की बच्ची की भी हत्या

 389 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

WHO ने भारतीय कफ सीरप को लेकर जारी किया अलर्ट, गाम्बिया में 66 बच्चों की मौत से जोड़ा

Thu Oct 6 , 2022
Spread the loveवर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन (WHO) ने बुधवार को भारत की फार्मास्युटिकल्स कंपनी के बनाए 4 कफ सिरप को लेकर अलर्ट जारी किया है। WHO ने कहा कि ये प्रोडक्ट मानकों पर खरे नहीं हैं। ये सुरक्षित नहीं हैं, खासतौर से बच्चों में इनके इस्तेमाल से गंभीर समस्या या फिर […]

You May Like