Lok Sabha Election 2024: खत्म हुआ मुरादाबाद सीट पर सस्पेंस, अब क्या होगा एसटी हसन का?

Spread the love

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद से राजनीति में हलचल बढ़ गई है। सभी पार्टियों ने अपनी-अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश की मुरादाबाद लोकसभा सीट को लेकर सस्पेंस खत्म हो गया है। सपा नेता रुचि वीरा ने सपा के सिंबल पर नामांकन करने केलिए जिला निर्वाचन अधिकारी के दफ्तर गईं हैं। पार्टी की ओर से रुचि ही मुरादाबाद सीट से आधिकारिक कैंडिडेट होंगी। वहीं नामांकन के लिए डीएम ऑफिस जाते हुए रुचि वीरा ने कहा कि वह नामांकन के बाद वार्ता करेंगी।

रुचि ने आगे कहा कि वह मेरे बड़े भाई हैं। हसन का टिकट सवाल कटने के सवाल पर रुचि ने कहा कि मुझे इस बारे में नहीं पता है। आप यह उनसे पूछिए। लखनऊ से उनको नामांकन से रोके जाने के सवाल पर रुचि ने कहा कि मैं नामांकन कराने जा रहीं हूं। मुझे किसी ने नहीं रोका है।

सपा सांसद एसटी हसन का क्या होगा?

दरअसल, रुचि वीरा के नामांकन के लिए जाने के बाद अब डॉक्टर एसटी हसन के सियासी भविष्य को लेकर कयासों का दौर शुरू है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सपा उन्हें रामपुर से उम्मीदवार बनाना चाहती थी। लेकिन मंगलवार को एसटी हसन भी सपा की ओर से अपना नामांकन दाखिल कर चुके हैं। रुचि वीरा के नामांकन दाखिल करने के बाद क्या वो अपना पर्चा वापस लेंगे।

पहले सपा सांसद एसटी हसन का टिकट कटने की खबरों को लेकर सपा कार्यकर्ताओं में खासी नाराजगी दिखाई दी थी। मगंलवार को उनके समर्थकों ने रुचि वीरा के खिलाफ नारेबाजी भी की। उन्हें बाहर प्रत्याशी बताते हुए अपना विरोध दर्ज किया था।

रुचि वीरा सपा के कद्दावर नेता आजम खान की करीबी मानी जाती है। माना जा रहे हैं उन्होंने ही सपा अध्यक्ष के सामने उनके नाम को आगे बढ़ाया, जिसके बाद अखिलेश यादव उन्हें मना नहीं कर सके और उन्होंने रुचि वीरा के नाम पर सहमति जता दी है।

यह भी पढ़ें:- Aaj Ka Rashifal: जानें आज का राशिफल, मेष से लेकर मिथुन राशि वालों की सुख-सुविधाओं में होगी वृद्धि

 87 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Most expensive cow in world: दुनिया की सबसे महंगी गाय, जिसे देख आप भी हैरान

Wed Mar 27 , 2024
Spread the loveMost expensive cow in world: अक्सर आपने महंगी कार, घर या फिर कई चीजों के बारे में सुना होगा। जो करोड़ों मिलती है। लेकिन क्या कभी आपने 40 करोड़ की गाय के बारे में सुना है। शायद कभी नहीं। दरअसल, बीते दिनों ब्राजील में हुई नीलामी में नेलोर […]

You May Like