विधायक T. Raja Singh पर बीजेपी का बड़ा ऐक्शन, पार्टी से किया निलंबित

Spread the love

विधायक T. Raja Singh को बीजेपी ने पार्टी से निलंबित कर दिया है। उन्होंने पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी की थी। बीजेपी ने राजा को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया है और 10 दिन में जवाब मांगा है। नोटिस में उनसे पूछा गया है कि क्यों न आपको पार्टी से निष्कासित कर दिया जाए।

T raja singh
T raja singh

बता दें कि आज तेलंगाना में बीजेपी विधायक T. Raja Singh को गिरफ्तार किया जा चुका है। टी राजा सिंह पर धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप है। हैदराबाद सिटी टास्कफोर्स और शाहीनयथगंज पुलिस ने टी राजा सिंह को गिरफ्तार किया है। टी राजा सिंह तेलंगाना के गोशामहल विधानसभा सीट से विधायक हैं। बीजेपी विधायक ने कथित तौर पर पैगम्बर मोहम्मद को लेकर विवादित टिप्पणी की थी। इसके बाद लोगों में काफी आक्रेश था।

T. Raja Singh
T. Raja Singh

हैदराबाद में बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर उतरकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। इसके बाद मंगलवार सुबह उन्हें हैदराबाद से गिरफ्तार कर लिया गया। बता दे कि बीजेपी के विधायक T. Raja Singh अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में छाए रहते है। इस बार मुसलमानों के खिलाफ बोले है। राजा ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी करके विवादित बात कही है।

Telangana BJP MLA T Raja Singh Gets Notice From EC For Threatening Voters From UP, Clarifies

क्यों हुई T. Raja Singh की गिरफ्तारी?

इस वीडियो के बाद उनके खिलाफ बड़ी संख्या में मुस्लिमों ने प्रदर्शन किया है। बड़ी संख्या में लोगों ने दबीरपुरा, भवानीनगर, रीनबाजार और मीरचौक पुलिस स्टेशन को घेरकर प्रदर्शन किया। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में T. Raja Singh ने कहा था कि आप लोग हमारे भाईयों के गले काटते हो और वीडियो जारी करते हो। सोचो यदि हिंदू भाई भी ऐसा ही करते हैं तो फिर आप लोगों का क्या होगा। उन्होंने कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी का जिक्र करते हुए कहा था कि उसने कॉमेडी के नाम पर माता सीता और भगवान राम का अपमान किया था।

Munawar Faruqui's Show Cancelled Again In Bengaluru

हैदराबाद दक्षिण क्षेत्र के डीसीपी पी साई चैतन्य ने जानकारी देते हुए बताया कि पैगंबर मुहम्मद के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणी के लिए विधायक T. Raja Singh के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। राजा के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर बीती रात साउथ जोन डीसीपी कार्यालय में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया था।

पैगंबर मोहम्मद पर आपत्तिजनक बयान के बाद BJP MLA टी राजा सिंह गिरफ्तार, विवादों की लंबी फेहरिस्त | Telangana Police detains BJP MLA Raja Singh for his alleged derogatory comments ...

19 अगस्त को मुनव्वर फारुकी के शो से पहले भी T. Raja Singh की हुई थी गिरफ्तारी –

Munawar Faruqui Gets Threatened By Controversial MLA Raja Singh Over His Upcoming Gig In Hyderabad: "...Jala Diya Jayega"

फिलहाल हैदराबाद के दबीरपुरा पुलिस स्टेशन में टी. राजा सिंह के खिलाफ सेक्शन 153A, 295 और 505 के तहत केस दर्ज किया गया है। इससे पहले 19 अगस्त को भी T. Raja Singh और 4 अन्य लोगों को एहतियातन हिरासत में ले लिया था। मुनव्वर फारूकी के शो से पहले यह कदम उठाया गया था। दरअसल टी. राजा सिंह ने कॉमेडियन पर हमले की धमकी दी थी और कहा था कि यदि तेलंगाना सरकार की ओर से शो के लिए परमिशन दी जाती है तो वह उस स्थान को जला देंगे।

यह भी पढ़ें : फिल्म ‘Haddi’ का मोशन पोस्टर हुआ जारी, अभिनेता को पहचानना हो रहा मुश्किल, फैंस कर रहे अजब-गजब कमेंट

 503 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

चोट के कारण यूएस ओपन नहीं खेलेंगी Sania Mirza, सन्यास की योजना में भी कर सकती हैं बदलाव

Tue Aug 23 , 2022
Spread the loveभारत की दिग्गज टेनिस स्टार Sania Mirza चोट के कारण साल के आखिरी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट यानी यूएस ओपन से हट गई हैं। सानिया मिर्जा ने सोशल मीडिया के जरिए इस बात की जानकारी दी। उन्होंने यह भी बताया कि कोहनी में चोट लगी है। इस कारण उनके […]

You May Like