T20 World Cup : शैफाली वर्मा संभालेंगी U-19 महिला टी20 विश्व कप में भारतीय टीम की कमान, जानिए पूरा शेड्यूल

Spread the love

भारतीय सीनियर महिला टीम की सदस्‍य शैफाली वर्मा दक्षिण अफ्रीका में होने वाले अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्‍ड कप में राष्‍ट्रीय टीम की कमान संभालेंगी। शैफाली वर्मा के साथ भारतीय विकेटकीपर बल्‍लेबाज ऋचा घोष को भी टीम में जगह मिली है। अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्‍ड कप का उद्घाटन संस्‍करण दक्षिण अफ्रीका में आयोजित होगा।

आपको बता दें की इस अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप में कुल 16 टीम हिस्सा लेंगी। यह टूर्नामेंट साउथ अफ्रीका में 14 से 29 जनवरी तक 2023 में खेला जाएगा। भारतीय टीम ग्रुप दी में साउथ अफ्रीका, स्कॉटलैंड और संयुक्त अरब अमीरात के साथ है। हर ग्रुप की टॉप तीन टीमें सुपर सिक्स राउंड के लिए क्वालीफाई करेंगी, जहाँ टीमों को छह के दो ग्रुप में रखा जाएगा। इसके बाद यहाँ से हर ग्रुप की टॉप 2 टीमें फिर सेमीफाइनल में पहुंचेंगी, सेमीफइनल मुकाबले 27 जनवरी को खेले जाएंगे। इसके बाद फाइनल 29 जनवरी को खेला जाएगा।

वहीँ साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच मैच की टी20 सीरीज की शुरुआत 27 दिसंबर से होगी, पांचो मुकाबले टक्स ओवल, प्रिटोरिया ग्राउंड पर खेले जाएंगे। दूसरा मुकाबला 29 दिसंबर , तीसरा 31 दिसंबर, चौथा 2 जनवरी और पांचवा 4 जनवरी को खेला जाएगा।

अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम – शैफाली वर्मा (कप्तान), श्वेता सहरावत (उप-कप्तान), ऋचा घोष और हर्षिता बसु  (विकेटकीपर), जी तृषा, सौम्या तिवारी, सोनिया मेहदिया, हर्ले गाला, सोनम यादव, मन्नत कश्यप, अर्चना देवी, पारशवी चोपड़ा, तीता साधु, फलक नाज, शबनम एमडी।

साउथ अफ्रिक टी20 सीरीज के लिए टीम – शैफाली वर्मा (कप्तान), श्वेता सहरावत (उप-कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), जी तृषा, सौम्या तिवारी, सोनिया मेहदिया, हर्ले गाला, हर्षिता बसु (विकेटकीपर), सोनम यादव, मन्नत कश्यप, अर्चना देवी, पारशवी चोपड़ा, तीता साधु, फलक नाज, शबनम एमडी, शिखा, नजला सीएमसी, यशश्री।

यह भी पढ़ें : ‘Mirzapur 3’ का इंतजार खत्म! शूटिंग हो चुकी है पूरी, अली फजल और श्वेता ने शेयर किया ये खास VIDEO

 249 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Allahabad High Court ने कहा- सोच बदलने का समय आ गया, शादीशुदा बेटी को भी मिल सकती है पिता की नौकरी

Mon Dec 5 , 2022
Spread the loveइलाहाबाद हाईकोर्ट ने एक अहम फैसले में कहा है कि शादीशुदा होने के बाद भी बेटी मायके के परिवार का हिस्सा है। मृतक आश्रित कोटे से नौकरी के एक मामले में सुनवाई करते हुए कोर्ट ने ये कहा है। कोर्ट ने कहा कि पिता की मौत के बाद […]

You May Like