चोल साम्राज्य पर बनी फिल्म पोन्नियर सेल्वन -1 का टेलर हुआ रिलीज, रानी नंदनी के करिदार में नजर आएगी ऐश्वर्या राय बच्चन

Spread the love

मणि रत्नम की मोस्ट अेवेटेड फिल्म पोन्नियन सेल्वन-1 का ट्रेलर रिलीज हो गया है। यह फिल्म 1000 साल पहले चोल साम्राज्य के युग पर आधारित है। इस फिल्म में साउथ सुपरस्टार चियान विक्रम और ऐश्वर्या राय बच्चन लीड रोल में हैं। इसके अलावा कृति, जयराम रवि, ऐश्वर्या लक्ष्मी और शोभिता धूलिपाला भी अहम भूमिका में नजर आएंगी। इस फिल्म के डायेक्टर मणि रत्नम है।

Ponniyin Selvan-1 Teaser: Amitabh Bachchan Launched PS 1 Hindi Teaser of Aishwarya Rai, Trisha and Vikram starrer film directed by Mani Ratnam - Ponniyin Selvan-1 Teaser: अमिताभ बच्चन ने जारी किया PS-1

पोन्नियर सेल्वन का अर्थ होता है- पोन्नि का पुत्र। पोन्नियर सेल्वन-1  दो पार्ट में बन रही है, जो इसी नाम से लिखी गई कल्कि की किताब पर आधारित है। यह दक्षिण भारत में लंबे समय तक शासन करने वाले चोल साम्राज्य की कहानी है। पीएस- I पांच भाषाओं में 30 सितंबर को रिलीज होगी। इसका ट्रेलर भी पांच भाषाओं में रिलीज किया गया है। ‘पोन्नियन सेल्वन-I’ के हिंदी ट्रेलर को एक्टर अनिल कपूर ने आवाज दी है।

Ponniyin Selvan के एक गाने के लिए लगे 300 डांसर, 25 दिन में हुई शूटिंग - Mani Ratnam Ponniyin Selvan team took 300 dancers and 25 days to shoot one song tmovp - AajTak

पोन्नियर सेल्वन-1 में ऐश्वर्या राय बच्चन रानी नंदिनी के किरदार में नजर आएंगी। वह इस फिल्म के जरिए 4 साल बाद फिल्मों में वापसी कर रही हैं। पोन्नियर सेल्वन-1 ( PS-1)  में जयराम रवि, सरथकुमार प्रभु और ऐश्वर्या लक्ष्मी जैसे स्टार्स भी हैं। इस फिल्म से पहले ऐश्वर्या राय और मणिरत्नम ने ‘गुरु’, ‘रावण’ और ‘इरुवर’ जैसी फिल्में साथ की थीं।

ससुर' अमिताभ बच्चन के हाथों रिलीज होगा 'बहू' ऐश्वर्या की फिल्म 'PS 1' का हिंदी टीजर

यह भी पढ़े : KGMU के कर्मचरियों ने अपने आंदोलन को किया स्थगित, मरीजों को मिली राहत

 451 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

ब्रिटेन की नई गृहमंत्री बनीं भारतीय मूल की Suella Braverman, सुरक्षा व्यवस्था पर देंगी खास ध्यान

Wed Sep 7 , 2022
Spread the loveप्रीति पटेल के इस्तीफे के बाद ब्रिटेन की नवनिर्चाचित प्रधानमंत्री लिज ट्रस ने भारतीय मूल की Suella Braverman को गृह मंत्री नियुक्त करने का फैसला किया है। इसके साथ ही, उन्होंने अपनी कैबिनेट के टॉप पदों पर नियुक्ति का ऐलान किया है। कंजर्वेटिव पार्टी के नेता के चुनाव […]

You May Like