तमिल सिनेमा के सुपरस्टार थलपति विजय की फिल्म ‘Leo’ नहीं होगी हिन्दी में रिलीज? पैन-इंडिया फिल्म बनाने से क्याें है परहेज

Spread the love

साउथ सिनेमा के मशहूर अभिनेताओं में से एक थलपति विजय अपनी एक्शन फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। अभिनेता को एक से बढ़कर एक फिल्में देने के लिए जाना जाता है। आखिरी बार फिल्म ‘वारिसु’ में नजर आए विजय इस समय अपनी आगामी फिल्म ‘लियो’ के लिए सुर्खियां बटोर रहे हैं। जब से फिल्म का एलान हुआ है, तभी से फैंस इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यह एक पैन-इंडिया फिल्म होने वाली थी, लेकिन लेटेस्ट रिपोर्ट्स के मुताबिक विजय ने मेकर्स से इस फैसले को बदलने के लिए कहा है।

Image

विजय की पिछले साल रिलीज हुई फिल्म ‘बीस्ट’ को तमिल-तेलुगु और हिंदी समेत कई भाषाओं में रिलीज किया गया था, जिसे दर्शकों और फैंस ने खूब पसंद किया. विजय के चाहने वालों की संख्या उत्तर भारत में भी काफी बड़ी है, ऐसे में हिंदी भाषी फैंस को भी उनकी फिल्म Leo का बेसब्री से इंतजार है. लेकिन बड़ी बात ये है कि खुद थलपति विजय नहीं चाहते कि ‘लिओ’ को एक पैन-इंडियन फिल्म के तौर पर रिलीज किया जाए. अगर विजय की बात मेकर्स मान लेते हैं तो इसे सिर्फ तेलुगु भाषा में ही रिलीज किया जाएगा।

क्या है असल वजह?

गौरतलब है कि तमिल सिनेमा में सबसे बड़े नामों में से एक नाम थलपति विजय का है, जल्द ही वो ‘लिओ’ में नजर आने वाले हैं. फिल्म सिनेमैटिक यूनिवर्स (एलसीयू) का हिस्सा है, इस वजह से फैंस के बीच इसे लेकर काफी चर्चा है. अब फिल्म निर्माता ललित कुमार ने खुलासा किया है कि थलपति विजय ‘लिओ’ को पैन-इंडिया फिल्म बनाने के पक्ष में नहीं हैं, इसके अलावा वो अपनी फिल्म को सिर्फ तमिल दर्शकों के लिए ही रिलीज करने की सलाह दी है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक वो सिर्फ तमिल ऑडियंस को ही खुश करना चाहते हैं. हालांकि ललित कुमार के समझाने के बाद उन्होंने अपना इरादा बदल लिया. इसके अलावा फिल्म की ओरिजनल स्टोरी में भी कुछ बदलाव किया गया है।

Image

थलपति विजय और लोकेश कनगराज दूसरी बार ‘लियो’ में काम कर रहे हैं, इससे पहलो उन्होंने सुपरहिट फिल्म ‘मास्टर’ में काम किया था. ‘मास्टर’ की तरह ही ‘लियो’ से भी दोनों को काफी उम्मीदें हैं. इससे पहले, गौतम मेनन ने खुलासा किया कि वह फिल्म का हिस्सा हैं. हाल ही में फिल्म निर्माता मैसस्किन ने कहा कि विजय के साथ एक फाइट सीन के दौरान गौतम मेनन के मुंह से खून बहने लगा था. गौतम ने लोकेश की तारीफ करते हुए कहा था कि वो एक्टर्स को ये नहीं सिखाते कि एक्टिंग कैसे की जाती है. ‘लियो’ में प्रिया आनंद, त्रिशा, अर्जुन सरजा और संजय दत्त भी नजर आएंगे. लियो 19 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

यह भी पढ़ें : Ram Mandir : रामलला की मूर्ति के जलाभिषेक के लिए 155 देशों की नदियों का जल पहुंचा अयोध्या, जानें रामनगरी में क्या है तैयारी

 271 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

History of april 22 : जानिए आज का इतिहास, क्या कुछ है खास

Sat Apr 22 , 2023
Spread the loveHistory of april 22 : 22 अप्रैल की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ – पुर्तगाली नाविक पेड्रो अलवेयर कैब्राल ने 1500 में ब्राजील की खोज की। फ्रांसीसी सम्राट फ्रेंकाइस प्रथम ने 1521 में स्पेन पर आक्रमण की घोषणा की। अमेरिकी राष्ट्रपति जॉर्ज वाशिंगटन ने 1792 में यूरोप के युद्ध में अमेरिकी तटस्थता की […]

You May Like