Tamil Nadu : “अगर कैथोलिक ईसाई न होते तो तमिलनाडु बन जाता एक और बिहार”, विधानसभा स्पीकर का यह बयान हो रहा वायरल

Spread the love

Tamil Nadu : “अगर कैथलिक ईसाई नहीं होते तो दक्षिण भारत का सूबा तमिलनाडु उत्तर भारत का बिहार बन गया होता।” यह बयान लगभग एक महीने पहले तमिलनाडु विधानसभा के स्पीकर और डीएमके नेता एम अप्पावु ने दिया था, जिस पर सियासी बवाल मच गया है। उन्होंने इस टिप्पणी के जरिए राज्य के विकास का श्रेय ईसाइयों को देने की कोशिश की थी।

Image

दरअसल, राज्य के विकास का श्रेय ईसाइयों को देते हुए उन्होंने कहा था कि अगर कैथोलिक ईसाई नहीं होते तो तमिलनाडु बिहार बन गया होता। पिछले महीने 28 जून को अप्पावु और डीएमके लीडर इनिगो इरुदयाराजा ने तिरुचिरापल्ली में सेंट पॉल मदरसा के शताब्दी समारोह में भाग लिया था। इस दौरान उन्होंने यह विवादित बयान दिया था।

Savukku_Shankar on Twitter: "Topsy Turvy series 💃🏻 Stanislaus Inigo  Irudayaraj is the Founder and President of Christhuva Nallenna Iyakkam  (CNI), roughly translated as Christian Goodwill Movement. Though he claims  this CNI as

Tamil Nadu : इस कार्यक्रम में बोलते हुए अप्पावु ने कहा था कि अगर ईसाई लोग नहीं होते, तो तमिलनाडु बिहार जैसा होता। कैथोलिक लोगों ने ही मुझे आज इस मुकाम तक पहुंचाने में मदद की। आपकी प्रार्थना और उपवास ने इस सरकार का गठन किया है।

The Catholic Church - History, Beliefs & Traditions of Catholicism

स्पीकर अप्पावु ने कहा कि मुख्यमंत्री (एमके स्टालिन) जानते हैं कि यह सरकार आप सभी (कैथोलिक समुदाय) ने बनाई है। अगर कैथोलिक मिशनरियों को तमिलनाडु से हटा दिया जाता तो कोई विकास नहीं होता और तमिलनाडु बिहार जैसा होता। हालांकि, अभी तक DMK या CM एमके स्टालिन की ओर से कोई बयान नहीं आया है।

Running the government by consultation and consensus: Tamil Nadu CM Stalin  | Deccan Herald

स्पीकर ने कार्यक्रम में कहा कि कैथोलिक ईसाइयों को किसी पर निर्भर होने की आवश्यकता नहीं है। उनकी सभी समस्याओं को सीधे मुख्यमंत्री सुनते हैं। वह किसी भी चीज से इनकार नहीं करेंगे क्योंकि वह जानते हैं कि यह आपकी सरकार है। एम अप्पावु ने आगे कहा कि तमिलनाडु से अगर ईसाई हटा दिए गए तो कोई विकास नहीं होगा। कैथोलिक ईसाई तमिलनाडु के विकास का मुख्य कारण हैं।

तमिलनाडु: कड़े विरोध के बाद सरकार ने 'पट्टिना प्रवेशम' शोभायात्रा से हटाया  प्रतिबंध, भाजपा बोली- हिंदू विरोधी है स्टालिन सरकार | TV9 Bharatvarsh

Tamil Nadu : बता दें कि अप्पावु का यह भाषण एक महीने पुराना है जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। जिसके बाद भाजपा ने द्रमुक पर हमला किया और इस मुद्दे पर तमिलनाडु विधानसभा अध्यक्ष की निंदा की। तमिलनाडु भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष और प्रवक्ता नारायणन ने अप्पावु को उनके भाषण के लिए माफी मांगने की मांग की। उन्होंने कहा, “क्या यह डीएमके की धर्मनिरपेक्षता है? उन्होंने खुद को एक धर्मनिरपेक्ष पार्टी कहने का दावा खो दिया है। अब यह साबित करता है कि डीएमके हिंदू विरोधी पार्टी है।

यह भी पढ़ें : History of July 26 : इतिहास में आज “कारगिल विजय दिवस” के अलांवा क्या कुछ है खास

 496 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Film Liger ने रिलीज से पहले ही कमाये करोड़ो रुपए, 25 अगस्त को सिनेमाघरों में होगी रिलीज

Tue Jul 26 , 2022
Spread the loveFilm Liger : अर्जुन रेड्डी और वर्ल्ड फेमस लवर जैसी फिल्मों के अभिनेता विजय देवरकोंडा 125 करोड़ की लागत से बनी अपनी नई फिल्म लाइगर से दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार हैं। तेलुगू सुपरस्टार विजय देवरकोंडा अपनी आगामी फिल्म ‘लाइगर’ के जरिए हिंदी सिनेमा में डेब्यू […]

You May Like