Tara Air : नेपाल के तारा एयरलाइन्स का विमान हुआ लापता, 4 भारतीय समेत 22 यात्री थे सवार

Spread the love

Tara Air : भारत के पड़ोसी देश नेपाल से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि यहां पोखरा से जोमसोम के लिए उड़ान भरने वाले तारा एयरलाइंस के विमान संख्या 9 NAET का संपर्क टूट गया है। जानकारी के अनुसार यह विमान 09:55 बजे उड़ान भरी थी। लापता विमान में चार भारतीय, तीन जापानी  तथा शेष नेपाली नागरिक थे। डबल इंजन विमान में चालक दल सहित कुल 22 यात्री थे।

एयरक्रॉप्ट के हादसे का शिकार होने की आशंका जताई जा रही है। जानकारी के अनुसार नेपाल के पोखरा से जोमसोम जा रहा विमान लापता हो गया है। एयरपोर्ट अथॉरेटी के अनुसार संपर्क साधने की कोशिश की जा रही है।

10 बजकर 20 मिनट पर करना था जोमसोम में लैंड :

Tara Air : पाली मीडिया के अनुसार इस विमान ने आज सुबह 9 बजकर 55 मिनट पर पोखरा से उड़ान भरी थी। इसे 10 बजकर 20 मिनट पर जॉमसम में लैंड करना था। लेकिन 11 बजे के बाद से अब तक इस विमान से कोई संपर्क नहीं हो पाया है। काफी देर तक कोशिश के बाद जब एयरपोर्ट अथॉरिटी का विमान से संपर्क नहीं हो सका, तब बात सामने आई।

यह भी पढ़ें: दिव्यांग बच्चे के साथ गलत व्यवहार मामले में इंडिगो पर कार्रवाई..

Tara Air : पोखरा हवाई अड्डे के प्रमुख बिक्रम राज गौतम ने एयरकॉप्ट के लापता होने की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि जहाज टावर के संपर्क से बाहर चला गया है। एक अन्य अधिकारी ने बताया कि ये जहाज एक बार धौलागिरी हिमालय से लौट आया और उसके बाद से संपर्क में नहीं आ रहा है। एयरकॉप्ट की तलाशी के लिए एक हेलीकॉप्टर को भेजा गया है।

Photo for representational purpose only.

 459 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

IPL 2022 : पहली बार प्रधानमंत्री और गृहमंत्री फाइनल देखने पहुंच सकते हैं नरेन्द्र मोदी स्टेडियम

Sun May 29 , 2022
Spread the loveIPL 2022 :  सियासत राजनेताओं का काम है और यह काम छोड़कर नेता बहुत कम ही कोई दूसरा काम करते हैं। खासकर किसी स्टेडियम में जाकर कोई खेल देखना। ऐसा कुछ विशेष परिस्थितियों में ही हुआ है। कई दफा हमारे पड़ोसी देश पाकिस्तान से आपसी रिश्तों की कड़वाहट […]

You May Like