T20 World Cup: T20 वर्ल्डकप से पहले टीम इंडिया उतरी मैदान में, जानिए किस गाँव ठहरी है टीम

Spread the love

T20 World Cup: टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के ग्रुप ए में रखा गया है, जहां उसे अपने 4 में से 3 मैच न्यूयॉर्क में तैयार किए गए स्टेडियम में खेलने हैं। ऐसे में टीम इंडिया अभी से इस वेन्यू को अच्छी तरह से परखने के लिए पास ही मौजूद एक गांव में रुकी है, जहां उसने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। भारत का पहला मैच 5 जून को आयरलैंड से है।

आईपीएल 2024 खत्म हो चुका है, सभी खिलाडियों द्वारा अलग-अलग फ्रेंचाइजी के लिए दम भी दिखाया जा चुका है, पर अब बारी टीम इंडिया के लिए एकसाथ मिलकर पूरा जोर लगाने की है, क्योंकि अब समय आ गया है टी20 वर्ल्ड कप 2024 का। अमेरिका और वेस्टइंडीज में 2 जून से शुरू हो रहे टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया अमेरिका पहुंच चुकी है और पहुंचते ही बिना ज्यादा समय गवाएं तैयारियाँ भी शुरू हो चुकी हैं। न्यूयॉर्क में अपने ग्रुप राउंड के मुकाबले खेलने वाली टीम इंडिया ने इसी शहर को बेस बनाया है और ‘मिशन मोड’ में लग गई है।

बात की जाएं भारतीय टीम की तो रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम 2 अलग-अलग बैच में न्यूयॉर्क पहुंची, जिसमें मेन स्कॉड के अलावा रिजर्व खिलाड़ी भी शामिल हैं। जिसमें स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को छोड़ बाकी सभी टीम के साथ जुड़ गए हैं साथ ही उप-कप्तान हार्दिक पंड्या टीम के साथ तो नहीं आये थे। पर न्यूयॉर्क में टीम इंडिया के साथ शामिल हो चुके हैं और तैयारियां शुरू कर चुके हैं।

क्या हुआ पहले दिन?

टीम इंडिया ने मंगलवार 28 मई को तैयारी की दिशा में पहला कदम बढ़ाया। करीब 2 महीने तक बेहद व्यस्त कार्यक्रम में आईपीएल खेलने और फिर मुंबई से न्यूयॉर्क का लंबा सफर तय करने के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने एक-दो दिन का आराम किया और फिर खुद को न्यूयॉर्क के मौसम में ढालने के लिए हल्की ट्रेनिंग के साथ तैयारियों का आगाज किया। भारतीय टीम ने ट्रेनर्स की निगरानी में पहले दिन हल्की रनिंग और एक्सरसाइज के जरिए खुद को वॉर्म-अप किया और फिर आपस में फुटबॉल खेलकर फिटनेस परखने के अलावा खुद को तरोताजा करने पर भी काम किया। पहले दिन भारतीय टीम ने बैटिंग, बॉलिंग या फील्डिंग प्रैक्टिस नहीं की। ये प्रैक्टिस दूसरे दिन से शुरू होने की उम्मीद है।

इस गांव में रुकी है टीम इंडिया

टी20 वर्ल्ड कप के लिए न्यूयॉर्क में होने वाले मुकाबले इस शहर के नासो काउंटी में तैयार किए गए स्टेडियम में खेले जाने हैं। टीम इंडिया को ग्रुप स्टेज के अपने 4 में से 3 मैच यहीं खेलने हैं। ऐसे में भारतीय टीम ने शुरू से ही वेन्यू के पास ही अपना ठिकाना बनाना सही समझा। भारतीय टीम नासो काउंटी के एक बड़े गांव, गार्डन सिटी, में रुकी हुई है। वैसे तो ये गांव किसी छोटे कस्बे से कम नहीं है। इसकी जनसंख्या 23 हजार से ज्यादा है। यहां से स्टेडियम भी कुछ किलोमीटर की दूरी पर ही है।

यह भी पढ़ें:-T20 World Cup 2024: World Cup 2024 से पहले ऑस्ट्रेलिया का तूफान, जैम्पा-हेजलवुड के बाद वॉर्नर का कहर

 39 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

CM Arvind Kejriwal: सीएम केजरीवाल की बढ़ रही मुश्किलें, अंतरिम जमानत बढ़ाने की याचिका हुई खारिज

Wed May 29 , 2024
Spread the loveCM Arvind Kejriwal: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं मिल रही है। सुप्रीम कोर्ट ने सीएम के अंतरिम जमानत बढ़ाने से इन्कार कर दिया है। बता दे कि सीएम ने सुप्रीम कोर्ट में अंतरिम जमानत बढ़ाने की याचिका दायर की थी, जो खारिज हो गई […]

You May Like