टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, सीनियर खिलाड़ी हुआ चोटिल..

Spread the love

टीम इंडिया का आगामी दौरा काफी व्यस्त है. अभी खिलाड़ी लगभग 2 महीने से आईपीएल में खेल रहे हैं. अगले महीने साउथ अफ्रीका से 5 मैचों की टी20 सीरीज घर में होनी है. फिर टीम को इंग्लैंड में जुलाई में एक टेस्ट मैच खेलना है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है. वहीं आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करने वाले कुछ युवा टीम में जगह बना सकते हैं. इसमें तिलक वर्मा, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह, ऋतुराज गायकवाड़, प्रसिद्ध कृष्णा और आवेश खान हैं.

क्रिकबज की खबर के अनुसार, राजस्थान रॉयल्स से खेल रहे अजिंक्य रहाणे चोटिल हो गए गए हैं. ऐसे में वे इंग्लैंड दौरे पर नहीं जा सकेंगे. केकेआर के खिलाफ 14 मई वे चोटिल हुए थे. उन्हें ग्रेड-थ्री की हैमस्ट्रिंग हैं. ऐसे में उन्हें ठीक होने में कम से कम 4 हफ्ते का समय लगेगा. वे रिहैब के लिए एनसीए जाएंगे.

सेलेक्टर्स जल्द ही टीम इंडिया का ऐलान करने वाले हैं. हालांकि रहाणे पहले ही टेस्ट टीम से अपनी जगह गंवा चुके हैं. श्रेयस अय्यर और हनुमा विहारी ने रहाणे और पुजारा की जगह अपना स्थान पक्का कर लिया है. पुजारा ने पिछले दिनों काउंटी चैंपियनशिप में अच्छा प्रदर्शन किया है. ऐसे में एक बार फिर उन्हें टीम में जगह मिल सकती है. जानकारी के अनुसार, 2 टीम चुनी जाएगी. एक टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ 9 से 19 जून तक 5 मैचों टी20 सीरीज खेलेगी. पिछले साल भी ऐसा ही हुआ था. सीनियर टीम इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज खेल रही थी. वहीं शिखर धवन की अगुआई में दूसरी टीम ने श्रीलंका का दौरा किया था.

वहीं सीनियर खिलाड़ियों को इंग्लैंड में एक जुलाई से शुरू होने वाले टेस्ट मैच के लिए दूसरी टीम में जगह दी जा सकती है. पिछले साल हुई सीरीज का अंतिम मैच कोराेना के कारण नहीं खेला जा सका था. टीम इंडिया अभी सीरीज में 2-1 से आगे है. यह सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से अहम है.

जूनियर टीम को साउथ अफ्रीका सीरीज के बाद आयरलैंड के खिलाफ 26 और 28 जून को डुनेडिन में होने वाली 2 मैचों की टी20 सीरीज के लिए भी भेजा जा सकता है. वहीं बोर्ड ईसीबी से टेस्ट मैच से पहले एक वॉर्मअप मैच कराने की मांग कर सकता है.

 407 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

BGauss - Electric Scooters : खुशखबरी! लॉन्च हुए 2 नए स्कूटर, मात्र 499 रुपए में बुकिंग, ओला स्कूटर से होगी टक्कर

Tue May 17 , 2022
Spread the loveBGauss – Electric Scooters  ने आज अपने तीसरे इलेक्ट्रिक स्कूटर, BG D15 को लॉन्च कर दिया है। D15 प्रीमियम  लेकिन एक किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर है। BG D15 पूरी तरह से वाटरप्रूफ, IP 67 रेटेड, इलेक्ट्रिक मोटर और अत्यधिक गर्मी और धूल से सुरक्षा के साथ बैटरी से लैस […]

You May Like