2024 लोकसभा के लिए देशभ्रमण पर निकले तेलंगाना के CM KCR ने मोदी को बताया ‘गोलमाल पीएम’, कहा- बनाना है BJP मुक्त भारत

Spread the love

KCR : साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारियों में अभी से पूरे देश के नेता लग गये हैं। राजग के नेतृत्व में केन्द्र सरकार को चुनौती के लिए एक मजबूत विपक्ष तैयार करने की कोशिश की जा रही है। इसके लिए तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (KCR) भी 2024 की तैयारियों में जुट गए हैं।

 KCR
KCR

पीएम मोदी के खिलाफ विपक्ष को एकजुट करने के लिए सीएम KCR देशभ्रमण पर निकले हैं। इस दौरान वो पीएम मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर निशाना साधने का एक भी अवसर नहीं छोड़ रहे हैं। केसीआर ने कहा कि वह (प्रधानमंत्री) और केंद्र जो कुछ भी कहता है वह ‘‘सफेद झूठ’’ होता है। अब उन्होंने पीएम मोदी को ‘गोलमाल पीएम’ बताया है और कहा है कि 2024 को आम चुनावों में बीजेपी मुक्त भारत बनाने के लिए प्रयासरत हैं।

PM Modi Tops List Of Most Popular World Leaders With 75% Rating: Survey

KCR ने कहा ‘दिल्ली से चोर’ आएंगे –

पेद्दापल्ली में एक रैली में बोलते हुए तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (KCR) ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘गोलमाल पीएम’ कहा और लोगों से एकजुट होने और 2024 के आम चुनावों में बीजेपी मुक्त भारत बनाने का आग्रह किया। उन्होंने जनता को चेतावनी दी कि अगर वे आराम से रहेंगे तो ‘दिल्ली से चोर’ आएंगे और धार्मिक आधार पर लड़ाने की कोशिश करेंगे।

PM Modi to sit on day-long fast on April 12 to protest Parliament  disruption | Latest News India - Hindustan Times

वहीं तेलंगाना बीजेपी अध्यक्ष बंदी संजय पर हमला करते हुए सीएम KCR ने कहा कि कुछ ‘संन्यासी’ हैं जो तेलंगाना के स्वाभिमान की प्रतिज्ञा करके जूते-चप्पल ले जाने के लिए उत्सुक हैं। केसीआर ने सवाल करते हुए पूछा कि क्या हमें उन चोरों का गुलाम बनना चाहिए जो दिल्ली से आते हैं?

Don't find it useful': KCR to skip Niti Aayog meet chaired by PM Modi -  India News

उन्होंने आगे पीएम मोदी को ये कहते हुए फटकार लगाई कि वह गुजरात मॉडल का प्रदर्शन करके प्रधानमंत्री बने, लेकिन वास्तव में गुजरात में शराबबंदी के बावजूद नकली शराब स्वतंत्र रूप से बह रही है। सीएम KCR ने कहा कि तेलंगाना प्रगति कर रहा है। उन्होंने ये भी कहा कि दूरदर्शिता की कमी के कारण देश गेहूं और चावल आयात करने की स्थिति में आ गया है।

यह भी पढ़ें : Gautam Adani बनें दुनिया के तीसरे सबसे अमीर आदमी, मोदी सरकार बनने से पहले सिर्फ इतनी थी संपत्ति..

 516 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मूसेवाला हत्याकांड पर विदेशों में कारवाई, अजरबैजान से गिरफ्तार हुआ सचिन बिश्रोई

Tue Aug 30 , 2022
Spread the loveदिवंगत पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या  को लेकर जांच जारी है। सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस के अरोपियों के खिलाफ अब विदेशों में भी कार्रवाई की जा रही है। आपको बता दें कि  लॉरेंस बिश्रोई के रिश्तेदार सचिन बिश्रोई को अजरबैजान में पकड़ लिया गया है। जांच एजेंसियों […]

You May Like