Delhi शराब घोटाला मामले में तेलंगाना के CM केसीआर की बेटी का CA हुआ गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

Spread the love

केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने दिल्ली आबकारी नीति मामले में बड़ी कार्रवाई की है। CBI ने हैदराबाद के चार्टर्ड अकाउंटेंट बुच्ची बाबू गोरंटला को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। माना जाता है कि आरोपी तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की बेटी एमएलसी कविता का पूर्व सहयोगी है, जिसका नाम पहले ही मामले में आ चुका था।

जानकारी के मुताबिक, चार्टर्ड अकाउंटेंट को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा। रिपोर्टों के अनुसार, गोरंटला कथित रूप से दिल्ली आबकारी नीति के निर्माण (formulation) और कार्यान्वयन (implementation) में शामिल थे।

सीबीआई सूत्रों ने बताया कि दिल्ली शराब नीति को बनाने और उसके कार्यान्वयन में कथित भूमिका के लिए हैदराबाद स्थित चार्टर्ड अकाउंटेंट बुचिबाबू गोरंटला को दिल्ली में गिरफ्तार किया गया है, सीबीआई आज उसे कोर्ट में पेश करेगी।

क्या थी दिल्ली सरकार की शराब नीति?

दिल्ली सरकार की नई आबकारी नीति के तहत दिल्ली को 32 जोन में बांटा गया था, जिसके लिए 849 लाइसेंस आवंटित किए गए थे. दिल्ली शराब नीति में हर जोन में औसतन 26 से 27 शराब की दुकानें खुल रहीं थीं. इसमें एक जोन में 8 से 9 वार्ड शामिल किए गए थे. इस तरह हर इलाके में आसानी से शराब उपलब्‍ध हो रही थी।

इससे पहले की नीति में 60 फीसदी दुकानें सरकारी और 40 फीसदी निजी हाथों में थीं लेकिन इस नीति के बाद 100 फीसदी दुकाने निजी हाथों में चली गईं, जिसके बाद विपक्षी दलों ने सरकार की आलोचना करते हुए सरकार पर धांधली का आरोप लगाया।

क्या है शराब नीति को लेकर हुआ विवाद?

दिल्ली सरकार ने 2021 में दिल्ली में नई शराब नीति लागू की थी. बाद में घोटाले के आरोप लगने पर बीते साल अगस्त 2022 में दिल्ली सरकार ने इस नीति को वापस भी ले लिया था. दिल्ली के राज्यपाल ने इसी नई आबकारी नीति में कथित घोटाले को लेकर इस पूरे मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की थी।

‘नई एक्साइज पॉलिसी ड्राफ्ट कर रही है दिल्ली सरकार’

एक रिपोर्ट के मुताबिक शराब नीति पर बैकफुट पर आने के बाद दिल्ली सरकार एक बार फिर 31 मार्च से पहले एक नई आबकारी नीति पेश करेगी. इस रिपोर्ट में एक अधिकारी के हवाले से दावा किया गया है कि जिन सरकारी अधिकारियों को एक्साइज पॉलिसी बनाने के लिए नियुक्त किया गया है जो जल्द से जल्द नई पॉलिसी ड्राफ्ट कर सकें।

यह भी पढ़ें : RBI ने एक बार फिर बढ़ाया रेपो रेट, कार सहित सभी लोन हो जाएंगे महंगे, अगले साल 6.4 फीसदी ग्रोथ रेट का अनुमान

 277 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Mahua Moitra ने लोकसभा में भाजपा सांसद को दी गाली, स्पीकर ने भी जताई नाराजगी, फिर कहा- 'मैं सेब को सेब बोलूंगी, संतरा नहीं...'

Wed Feb 8 , 2023
Spread the loveतृणमूल कांग्रेस (TMC) सांसद महुआ मोइत्रा (Mahua Moitra) ने चल रहे बजट सत्र के दौरान सदन में ‘अपमानजनक’ भाषा का इस्तेमाल किया। आरोप है कि महुआ ने BJP सांसद को गाली दी, जिसके बाद लोकसभा में जमकर हंगामा हुआ। भाजपा सांसदों ने उनसे माफी की मांग की, लेकिन वो […]

You May Like