Terrorist Attack: लोकसभा चुनाव से पहले पूंछ में आतंकी हमला, एक सैनिक शहीद, चार घायल

Spread the love

Terrorist Attack: जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में शनिवार को आतंकवादियों ने भारतीय वायुसेना (आईएएफ) के एक काफिले पर हमला किया। जिससे एक सैनिक की मौत हो गई और चार सैनिक घायल हो गए। इस बात की जानकारी अधिकारियों ने दी। बता दे कि अनंतनाग-राजौरी लोकसभा क्षेत्र में 25 मई को होने वाले मतदान से यह घटना हुई है।

अधिकारियों ने कहा कि शाम को पुंछ के सुरनकोट इलाके में सनाई टॉप की ओर जा रहे भारतीय वायुसेना के वाहनों पर चार आतंकवादियों ने गोलीबारी की। जिसमें पांच सुरक्षाकर्मी घायल हो गए जिनमें से दो की हालत गंभीर थी। उन्होंने बताया कि गंभीर रूप से घायल सैनिकों में से एक ने बाद में इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में शाहसितार के पास आतंकवादियों ने भारतीय वायु सेना के वाहनों के काफिले पर हमला किया। स्थानीय सैन्य इकाइयों द्वारा क्षेत्र में फिलहाल घेराबंदी और तलाशी अभियान जारी है।

भारतीय वायुसेना ने सोशल मीडिया पर किया पोस्ट

भारतीय वायुसेना ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि काफिले को सुरक्षित कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है। वायुसेना ने एक अन्य पोस्ट में कहा कि आतंकवादियों के साथ गोलीबारी में, वायुसैनिकों ने जवाबी गोलीबारी की। इस दौरान भारतीय वायुसेना के पांच कर्मियों को गोली लग गई और उन्हें तत्काल चिकित्सा के लिए निकटतम सैन्य अस्पताल ले जाया गया। एक वायु सैनिक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। स्थानीय सुरक्षा बलों द्वारा आगे की कार्रवाई जारी है।

यह भी पढ़ें:- Aaj Ka Rashifal: जानें आज का राशिफल, मेष, वृषभ समेत मिथुन राशि के जीवन में आएंगी खुशियां

 63 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Maruti Suzuki Swift Price: भारत से भी सस्ता है पाकिस्तान में Maruti Suzuki Swift , जानें क्या कीमत?

Sun May 5 , 2024
Spread the loveMaruti Suzuki Swift Price: भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा मारुति सुजुकी की गाड़ियों की सेल होती है। वैसे तो मारुति की गाड़ियां आम आदमी के बजट में आती हैं और लोगों को उसमें कई तरह के फीचर्स भी मिल जाते हैं। भारत के मुकाबले पाकिस्तान में मारुति सुजुकी […]

You May Like