UAE की वो राजकुमारी जो नहीं मानती है देश का कोई भी कानून? अपनी खूबसूरती के कारण दुनिया में हैं फेमस

Spread the love

दुबई का नाम जुबान पर आते ही एक अलग ही फीलिंग आने लगती है. दुबई घूमने के लिए जाना लोगों के लिए एक ख्वाब जैसा होता है. हाल ही में आई एक रिपोर्ट में टूरिस्ट्स के लिए दुबई को दुनिया का सबसे बेहतरीन शहर करार दिया गया है।

Sheikh Mahra Dubai

खैर इन सब बातों से अलग हम आपको आज इस खबर में यह बताने जा रहे हैं कि दुबई के किंग मोहम्‍मद बिन राशिद अल मकतूम की बेटी शेख महरा (Sheikh Mahra) कितनी फेशनेबल हैं और किस तरह का उनका लाइफ स्टाइल है. हालांकि उनकी कई बेटियां हैं लेकिन महरा ही क्यों चर्चा का विषय बनी रहती हैं।

Image

हाल ही में शेखा महरा (Sheikha Mahra) ने हाल ही में शादी की है। हार्पर्स बाजार अरबिया के मुताबिक उन्होंने शेख मन के साथ शादी की। शुक्रवार को उन्होंने अपने मंगेतर के साथ कतब अल-किताब मनाया, जो शादी के एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर करने का समारोह है।

शेख महरा ने की शादी

कपल ने अपने शादी की पुष्टि एक इंस्टाग्राम स्टेटस के जरिए की, जिसमें दूल्हे के पिता की ओर से लिखी गई एक कविता शेयर की गई थी। जोड़े ने अपने शादी से जुड़ी कोई भी तस्वीर या पार्टी की डिटेल शेयर नहीं की।

Image

कौन हैं शेखा?

26 फरवरी 1994 को जन्म लेने वाली शेखा महरा को लेकर कहा जाता है कि उनके लिए कोई भी कानून नहीं है, वो किसी भी कानून पर अमल नहीं करती. चाहे वो इस्लामिक हो या फिर देश का कोई कानून। एक जानकारी के मुताबिक पैदाइश के वक्त उनका नाम क्रिस्टिना रखा था, लेकिन बाद में बदलकर महारा कर दिया गया। कहा जाता है कि शेख महरा दुबई के किंग मोहम्‍मद बिन राशिद अल मकतूम की सबसे प्यारी बेटी हैं, वो अपनी बेटी को हर तरह की छूट देते हैं।

Image

29 साल की शेखा के पास यूके के एक यूनिवर्सिटी से अंतर्राष्ट्रीय संबंधों में डिग्री है। हाल ही में उन्होंने मोहम्मद बिन राशिद सरकार प्रशासन से कॉलेज की डिग्री हासिल की है। शेखा महरा को घोड़ों से प्रेम के लिए भी जाना जाता है।

Image

कार्यक्रमों में भी दिखती हैं शेखा

अरेबियन बिजनेस के मुताबिक शेखा को प्रदर्शनियों, फैशन शो और पुरस्कार समारोहों समेत देश से जुड़े कार्यक्रमों में देखा गया है। वह परोपकार और सामाजिक कार्यों में भी शामिल होती हैं।

Image

यह भी पढ़ें : JPC मुद्दे पर शरद पवार से सहमत दिखे शशि थरूर, कहा- शासन जेपीसी का ही है, लेकिन विपक्ष को सवाल पूछने का है हक

 909 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

IPL 2023 : David Warner ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड, आस-पास भी नहीं कोई विदेशी खिलाड़ी

Sun Apr 9 , 2023
Spread the loveIPL दुनिया की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली क्रिकेट लीग है। यहां खेलकर कई स्टार क्रिकेटर्स ने अपना करियर बनाया है। आईपीएल में खेलने पर प्लेयर्स को पैसा और शोहरत दोनों ही मिलती है। डेविड वॉर्नर ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेलते हुए एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम […]

You May Like