Adipurush मेकर्स पर फूटा महाभारत के ‘धृतराष्ट्र’ का गुस्सा

Spread the love

नई दिल्ली: डायलॉग्स की वजह से ‘Adipurush’ के निर्माताओं और लेखक मनोज मुंतशिर को लगातार आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि, विवादों में घिरने, कई जगहों पर एफआईआर दर्ज होने और जान से मारने की धमकियां मिलने के बाद निर्माताओं ने डायलॉग्स को बदल भी दिया है। लेकिन फिर भी ‘आदिपुरुष’ पर आ रही प्रतिक्रियाओं और कलेक्शन पर कुछ अच्छा असर नहीं पड़ा रहा है।

Adipurush Controversy:'आदिपुरुष' मेकर्स पर फूटा महाभारत के 'धृतराष्ट्र' का गुस्सा, खूब सुनाई सुनाई खरी खोटी - Mahabharat Actor Girija Shankar Troll Prbhas Om Raut Film Adipurush ...

इस दौरान महाभारत एक्टर गिरिजा शंकर ने ओम राउत की फिल्म के डायलॉग्स पर अपने विचार साझा किए हैं। उनका मानना है कि मेकर्स को ऐसी ‘टपोरी और बोलचाल की भाषा’ का इस्तेमाल करने की कोई जरूरत नहीं थी।

क्या बोले धृतराष्ट्र?

बता दे कि बी.आर चोपड़ा की महाभारत में ‘धृतराष्ट्र’ की भूमिका निभाने वाले अभिनेता गिरिजा शंकर ने ‘आदिपुरुष’ के डायलॉग्स पर प्रतिक्रिया दी। अभिनेता बोले, ‘इस टपोरी बोलचाल की भाषा का उपयोग करने की कोई आवश्यकता नहीं थी, जो जनता की भाषा थी। आखिरकार, हम अपने बहुत प्रिय रामायण – राम चरित्रमानस को चित्रित कर रहे हैं और इसका मंचन वर्षों-वर्षों तक किया जा रहा है।’

भड़के गिरिजा शंकर

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए गिरिजा शंकर बोले, ‘मुझे लगता है कि इस भाषा में बात करने के बजाय वे और भी बेहतर कर सकते थे। वे बात करने का बेहतर तरीका, बेहतर संवाद ढूंढ सकते थे, जिससे आने वाली पीढ़ियों के लिए एक ट्रेंड सेट होता कि कंटेंट कितना अच्छा है और कैसे इसे बहुत अच्छी भाषा और शब्दावली में अच्छी तरह से चित्रित किया जा सकता है।

आपको बता दें कि सोशल मीडिया यूजर्स भी फिल्म में भगवान हनुमान द्वारा बोले गए डायलॉग्स को टपोरी डायलॉग्स बुला रहे हैं। बवाल होने के बाद मेकर्स ने इन डायलॉग्स को बदल दिया है।

पहले हफ्ते में इतना हुआ फिल्म का कलेक्शन

दरअसल, ओम राउत के निर्देशन में बनी ‘आदिपुरुष’ में प्रभास को राघव (भगवान राम), कृति सेनन को जानकी (देवी सीता), सनी सिंह को शेष (लक्ष्मण) और सैफ अली खान को लंकेश (रावण) के रूप में दिखाया गया है। इसके साथ ही फिल्म में देवदत्त नागे और वत्सल सेठ भी अहम भूमिकाओं में हैं। फिल्म का निर्माण भूषण कुमार की टी सीरीज के बैनर तले किया गया है और मनोज मुंतशिर ने ‘आदिपुरुष’ के संवादों का लेखन किया है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर पहले हफ्ते में 259.9 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है।

यह भी पढ़ें : http://America में नौकरी करने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी, अब अमेरिका में होगा Visa Renewal

 256 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कंगना रनौत ने टीजर जारी कर किया 'Emergency' की रिलीज डेट का ऐलान

Sat Jun 24 , 2023
Spread the loveनई दिल्ली : कंगना रनौत पिछले काफी समय से अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म Emergency को लेकर सुर्खियों में बनी थी। आखिरकार आज अभिनेत्री की फिल्म ‘ Emergency ‘ की रिलीज डेट का ऐलान हो गया है। कंगना ने फिल्म का टीजर शेयर किया और साथ ही बताया कि ये […]

You May Like