शराबी पति की हैवानियत! पत्नी ने नहीं दिया शराब के लिए पैसा, तो पति ने प्लास से उखाड़ दिया नाखून

Spread the love

राजधानी दिल्ली (Delhi) से सटे फरीदाबाद (Faridabad) से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनने के बाद रुह तक कांप जाए। धीरज नगर (Dheeraj Nagar) इलाके में रहने वाले एक शख्स ने अपनी पत्नी के साथ जानवरों से बुरा बर्ताव किया है। पति ने नशे की हालत में अपनी पत्नी के पैर के नाखूनों (Nails) को प्लास (Pliers) से उखाड़ दिए। वो भी सिर्फ इसलिए क्योंकि पत्नी ने उसे पैसे देने से इनकार कर दिया था।

दरअसल शराबी पति ने अपनी पत्नी से नशे की हालत में पैसे मांगे, पत्नी ने पैसे देने से इनकार कर दिया तो पहले आरोपी ने महिला के साथ जमकर मारपीट की। फिर, इससे भी मन नहीं भरा तो उसने प्लास से महिला के पैर के नाखूनों को उखाड़ दिया। महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पीड़ित महिला की मां विमला देवी ने इस मामले पर कहा है कि उन्होंने अपनी बेटी पूजा की शादी राजेश के साथ 13 साल पहले की थी। शादी के दो साल बाद ही राजेश ने उनकी बेटी को दहेज के लिए प्रताड़ित करना शुरू कर दिया था। राजेश अक्सर पूजा से मायके से पैसे लाने को लेकर दवाब बनाता था। वहीं पीड़ित पूजा का कहना है कि रविवार की रात को भी यही हुआ। राजेश मायके से पैसे लाने को लेकर उसके ऊपर दवाब बनाने लगा।

रविवार की रात राजेश (Rajesh) शराब के नशे में अपनी पत्नी पूजा (Pooja) से मायके से पैसे लाने को लेकर दवाब बनाने लगा। इस पर पूजा ने मायके से पैसे लाने के लिए साफ इनकार कर दिया। इस बात से बौखलाए राजेश ने पहले तो उसके साथ मारपीट की फिर प्लास (Pliers) से उसके नाखून (Nails) उखाड़ दिए। घर में बवाल होने के बाद पड़ोसी इकट्ठे हो गए और पूजा के मायके वालों को जानकारी दी। महिला को इलाज के अस्पताल (Hospital) में भर्ती कराया गया और आरोपी राजेश के खिलाफ पल्ला थाने (Palla Police Station) में शिकायत दर्ज कराई गई। फिलहाल पुलिस (Police) जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें : PM Kisan Maandhan Yojana : किसान सम्मान निधि के अलांवा बिना खर्च हर महीने मिलेंगे 3000 रुपये, बस कर लें यह एक काम

 797 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

लाखों छात्राओं का इंतजार हुआ खत्म , आज जारी होने जा रहा है NEET RESULT 2022

Wed Sep 7 , 2022
Spread the loveमेडिकल एंट्रेंस परीक्षा दे चुके लाखों छात्रों का नीट रिजल्ट का इंतजार आज खत्म होने जा रहा है । नेशनल टेस्टिंग एजेंसी आज यानी 7 सितंबर 2022 को नीट रिजल्ट की घोषणा करेगा। एनटीए द्वारा नीट यूजी रिजल्ट की घोषणा बुधवार को दोपहर 12 बजे की जाएगी। बता दें […]

You May Like