South Korea: हैलोवीन पार्टी में मची भगदड़ में मृतकों की संख्या 150 के पार, मदद के लिए आगे आए कई देश

Spread the love

South Korea : साउथ कोरिया की राजधानी सियोल में हैलोवीन के दौरान भीड़ के एक संकरी गली में घुसने की कोशिश के दौरान मच भगदड़ के कारण 149 लोगों की मौत हो गई, जबकि 100 से ज्यादा घायल बताए जा रहे है। कोरोना महामारी के बाद पहली बार खुल कर हैलोवीन मनाने इटावॉन की पतली गलियों में एक लाख से अधिक लोग इकट्ठा हुए थे लेकिन अचानक हुई भगदड़ के बाद वहां मौत का सन्नाटा पसर गया।

इस घटना को देखते हुए साउथ कोरिया में राष्ट्रीय़ शोक का ऐलान किया गया है। इधर इस घटना से जुड़े कई वीडियो सामने आए हैं, जो दिल दहला देने वाले हैं। ऐसे में कई देशों ने साउथ कोरिया के लिए मदद का हाथ बढ़ाया है। अमेरिका ने भी घटना पर दुख जताते हुए उन्हें आश्वासन दिया है कि वह हर वक्त मदद के लिए तैयार हैं।

तस्वीरें और वीडियो इतने भयावह है कि घटना को बयां करना भी आसान नहीं हैं। सियोल के योंगसेन दमकल विभाग के प्रमुख चोई सेओन-बिओम ने बताया कि मृतकों की संख्या और बढ़ने की आशंका है क्योंकि घायलों में से कई की हालत अभी भी गंभीर बताई जा रही है। अस्पताल से लेकर सड़कों तक शव ही शव रखे हुए हैं, इस कार्यक्रम में शामिल हुए लोगों के परिजन रोते बिलखते अपने परिवार के सदस्यों को तलाश रहे हैं।

अधिकारियों की मानें तो सियोल के प्रमुख पार्टी स्पॉट हैमिल्टन होटल की ओर जा रहे लोगों की भीड़ एक पतली गली में घुस गई और इसी दौरान भीड़ बढ़ने से स्थिति बिगड़ गई और भीड़ में कुचलकर लोग हताहत हो गए। घटनास्थल पर अफवाहें थीं कि एक सेलिब्रिटी को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी थी या क्लबों में ड्रग्स से लदी कैंडी बांटी गई थी, लेकिन दुर्घटना का सही कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है।

 250 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

गुजरात में यूनीफॉर्म सिविल कोड पर बोले केजरीवाल- यदि BJP की नीयत सही है तो देशभर में लागू करें UCC

Sun Oct 30 , 2022
Spread the loveगुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Election 2022 Date) जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे राजनीतिक बयानबाजी तेज होती जा रही है। राज्य में बीजेपी (BJP) और कांग्रेस (Congress) के अलावा इस बार आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) भी काफी सक्रिय नजर आ रही है। सभी दल चुनाव प्रचार […]

You May Like