Karnataka के हासन में हैवानियत की हद, iPhone की सनक में डिलीवरी बॉय की हत्या कर पेट्रोल से जलाया

Spread the love

कर्नाटक के हासन जिले के अरसीकेरे शहर में आईफोन के लिए एक डिलीवरी ब्वॉय की बेरहमी से हत्या करने के मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि डिलीवरी ब्वॉय की हत्या के बाद आरोपी ने चार दिन तक शव को बाथरूम में रखा. पुलिस ने सीटीवीटी फुटेज की मदद से हत्या की गुत्थी सुलझाई है. डिलीवरी ब्वॉय का नाम हेमंत नाइक (23) बताया जा रहा है और हत्यारोपी का नाम हेमंत दत्ता (20) है। हालांकि अब आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है।

Thumbnail image

क्या है पूरा मामला?

रिपोर्ट के मुताबिक, हासन जिले के अर्सेकेरे के लक्ष्मीपुरम के हेमंत दत्ता ने फरवरी की शुरुआत में फ्लिपकार्ट से iPhone ऑर्डर किया था. 7 फरवरी को ई-कॉमर्स साइट डिलीवरी एजेंट हेमंत नाइक फोन देने के लिए आरोपी के घर पहुंचा. जहां फोन देने पर दोनों में पैसे और फोन को खोलने को लेकर कहासुनी हो गई. इसके बाद दत्ता ने कथित तौर पर नाइक को उसके घर में चाकू से गोद दिया. पुलिस के मुताबिक, दत्ता के हमले के बाद नाइक की मौके पर ही मौत हो गई और दत्ता ने उसके शव को बोरे में छिपा दिया और दो दिन बाद बैग को पास के रेलवे ट्रैक पर रख दिया और उसके बाद शव को पेट्रोल से जला दिया।

Bengaluru man who had not enough money to boy iphone murdered a delivery boy  - iPhone लेने के नहीं थे पैसे, ऑनलाइन ऑर्डर कर डिलीवरी ब्वॉय को मारा, लाश  जलाई, लेकिन... –

हेमंत दत्ता ने क्यूं की हत्या ?

पुलिस के मुताबिक 20 वर्षीय हेमंत दत्ता ने ऑनलाइन एक सेकेंड हैंड फोन ऑर्डर किया था जिसके डिलीवरी का जिम्मा हेमंत नाइक को मिला. इसके बाद हेमंत नाइक तय वक्त पर iPhone की डिलीवरी करने के लिए हेमंत दत्ता के लक्ष्मीपुरम इलाके में स्थित घर पर पहुंच गया और फोन डिलीवरी करते ही 46 हजार रुपये देने को कहा और दरवाजे पर खड़े होकर उसका इंतजार करने लगा. लेकिन हेमंत दत्ता ने उसे किसी बहाने से घर के अंदर बुला लिया और फिर नाइक के अंदर आते ही चाकू लेकर उस पर टूट पड़ा और उसकी हत्या कर दी।

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

Bengaluru man who had not enough money to boy iphone murdered a delivery boy  - iPhone लेने के नहीं थे पैसे, ऑनलाइन ऑर्डर कर डिलीवरी ब्वॉय को मारा, लाश  जलाई, लेकिन... –

नाइक के गायब होने के बाद उसके भाई मंजू नाइक ने अर्सेकेरे पुलिस स्टेशन में हेमंत नाइक के गायब होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई. इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी और फिर 11 फरवरी को अंककोप्पल रेलवे स्टेशन के पास से हेमंत नाइक की लाश बरामद की. इसके बाद शनिवार को हेमंत दत्ता को भी अरेस्ट कर लिया गया. पुलिस ने हेमंत दत्ता के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें : UP Budget Session : बजट सत्र शुरू, राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान विपक्ष का हंगामा, लगे गो-बैक के नारे

 339 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

'Kaali' Poster Controversy : अभी नहीं होगी लीना मणिमेकलई की गिरफ्तारी, सुप्रीम कोर्ट ने लगी रोक रखी बरकरार

Mon Feb 20 , 2023
Spread the love‘काली’ पोस्टर विवाद को लेकर फिल्म निर्माता लीना मणिमेकलई की गिरफ्तारी पर लगी रोक फिलहाल बरकरार रहेगी। मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि, जिन राज्यों ने अभी तक जवाब दाखिल नहीं किया है, वो अपने जवाब इस मामले पर दाखिल करें। जानकारी के मुताबिक, पिछली सुनवाई में […]

You May Like