Crew Box Office: फिल्म ‘क्रू’ ने कमाया धमाकेदार 100 करोड़, ‘शैतान’ ने भी तोड़ा रिकॉर्ड

Spread the love

Crew Box Office: साल 2024 की तीसरी हिट फिल्मए ‘क्रू’ साबित हो चुकी है। ये फिल्म 45 करोड़ रुपये के बजट में बनी है। इस फिल्मक ने 10 दिनों में जहां देश में 58 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की है तो वहीं वर्ल्ड वाइड इसने 100 करोड़ क्ल ब में भी एंट्री कर ली है। इस हाइस्टप-कॉमेडी फिल्मक की कमाई में शनिवार और रविवार को बीते शुक्रवार के मुकाबले 40-45% की बढ़ोतरी दर्ज हुई। दूसरी ओर, अजय देवगन और आर. माधवन की ‘शैतान’ एक महीने पुरानी होकर भी अपना जादू दिखा रही है। यह फिल्म  अब वर्ल्डगवाइड 200 करोड़ क्लैब का हिस्साह है।

फिल्म क्रू 60 करोड़ के पार

बता दे कि राजेश कृष्णनन के डायरेक्शान में बनी ‘क्रू’ ने बीते शुक्रवार को 3.75 करोड़ रुपये कमाए थे। sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, इसने शनिवार को 5.25 करोड़ रुपये और रविवार को 10वें दिन 5.75 करोड़ रुपये का नेट कलेक्श न किया है। इस तरह 10 दिनों में देश में फिल्म  का टोटल नेट कलेक्शरन 58.50 करोड़ रुपये हो गया है। आज यानी सोमवार को यह फिल्मव 60 करोड़ के पार पहुंच सकती है।

11 अप्रैल को रिलीज हो रही ‘मैदान’ और ‘बड़े मियां छोटे मियां’

फिल्म ‘क्रू’ रविवार के शोज में अच्छी।-खासी भीड़ देखने को मिली। औसतन 25% सीटों पर दर्शक नजर आए। वहीं बॉक्सो ऑफिस पर इस वक्तो कंपीटिशन की भी कमी है, जिसका फायदा ‘क्रू’ और ‘शैतान’ को सबसे ज्यासदा मिल रहा है। इस बीच ‘मैदान’ और ‘बड़े मियां छोटे मियां’ की रिलीज में थोड़ा बदलाव किया गया है। दोनों ही फिल्मेंफ अब 10 अप्रैल की बजाय 11 अप्रैल को रिलीज होंगी, जबकि 10 अप्रैल को शाम 6 बजे से दोनों फिल्मोंप के प्रीव्यूी शोज होंगे।

यह भी पढ़ें:- Bihar News: आज होगा बड़ा फैसला, क्या होगा पप्पू यादव का राजनीतिक भविष्य?

 124 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

UP Politics: सांसद साक्षी महाराज के बदले सुर, बोलें- नहीं चाहिए हिन्दू राष्ट्र

Mon Apr 8 , 2024
Spread the loveUP Politics:  भारतीय जनता पार्टी के नेता और सांसद साक्षी महाराज के सुर बदले दिख रहे है। दरअसल, उन्होंने एक बयान से यह संदेश जा रहा है कि हिंदुत्व का सबसे फायर ब्रांड एम्बेसडर बदल गया है। हिंदुत्व के फायर ब्रांड एम्बेसडर बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने कहा […]

You May Like