बारिश के कारण भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाने वाला पहला टी20 हुआ रद्द, टॉस भी नहीं हो पाया

Spread the love

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाने वाला तीन दिवसीय टी20 मैचों की सीरीज का पहला मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया है। बारिश इतनी ज्यादा थी कि टॉस भी नहीं हो पाया। हालांकि सीरीज में अभी दो मुकाबले और बचे हैं। दूसरा मुकाबला 20 नवंबर को माउंट मोनगानुई में खेला जाना है।

विश्व कप में भारत को चैम्पियन बने इंग्लैंड से हार का सामना करना पड़ा। न्यूजीलैंड को उपविजेता पाकिस्तान ने हराया था। नियमित कप्तान रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में अनुभवी ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या भारतीय टी20 टीम की अगुवाई कर रहे हैं जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत उप कप्तान हैं।

इस दौरे के लिए रोहित के अलावा दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल को विश्राम दिया गया है। अनुभवी खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में शुभमन गिल, उमरान मलिक, ईशान किशन और संजू सैमसन को टीम में मौका दिया गया है टी20 विश्व कप के बाद मुख्य कोच राहुल द्रविड़ समेत पूरे कोचिंग स्टाफ को भी विश्राम दिया गया है। राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के प्रमुख और पूर्व खिलाड़ी वीवीएस लक्ष्मण को इस दौरे के लिए टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है।

2024 विश्व कप की तैयारी में टीम इंडिया

भारत और न्यूजीलैंड की टीम टी20 विश्व कप 2022 में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद अब वेस्टइंडीज में होने वाले अगले वर्ल्ड कप की तैयारी में जुट गई है। दो साल बाद टीम इंडिया के कई बड़े नाम टी20 टीम से बाहर हो सकते हैं। ऐसे में अब टीम मैनेजमेंट की कोशिश होगी कि वह अभी से अगले विश्व कप की तैयारी में जुट जाए।

वहीं उससे पहले अगल साल ही वनडे विश्व कप का आयोजन भारत में होने वाला है। उस लिहाज से भी टीम इंडिया की अपनी तैयारी को और अधिक पुख्ता करना चाहेगी।

यह भी पढ़ें : Drishyam 2 का क्लाईमैक्स है कमाल, रिव्यूज के बीच एचडी में लीक हुई फिल्म

 307 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

RBI : दूसरी तिमाही में 6.3 फीसदी विकास दर से बढ़ेगी देश की अर्थव्यवस्था

Fri Nov 18 , 2022
Spread the loveRBI ने अपने मंथली बुलेटिन में गुरुवार को कहा कि देश की अर्थव्यवस्था मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी यानी सितंबर तिमाही में 6.1 से लेकर 6.3 फीसदी की दर से बढ सकती है। केंद्रीय बैंक के मुताबिक, मौजूदा वित्त वर्ष के लिए ग्रोथ रेट 7 फीसदी के करीब […]

You May Like