विवादित बयान में फंसे गुजरात के राज्यपाल, कहा- हिन्दू हैं एक नबंर के ढोंगी

Spread the love

गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत इन दिनों विवादों में आ गए हैं। उन्होंने बीते बुधवार को हिंदुओं को लेकर विवादित बयान दिया। आचार्य देवव्रत ने अपने बयान में हिंदुओं को ‘नंबर-1 ढोंगी’ बताया। उन्होंने यह बयान बुधवार को नर्मदा जिले के पोइचा गांव में ‘जैविक खेती’ के विषय पर आयोजित एक सेमिनार को संबोधित करते हुए दिया।

हिंदू नंबर 1 के ढोंगी हैं', गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत के बयान पर  बवाल

हिन्दुओं को बताया 1-नबंर का ढोंगी

राज्य के दो प्रमुख समाचार पत्रों ने राज्यपाल आचार्य देवव्रत को बयान का उल्लेख किया. जिसमें उन्होंने कहा, ‘लोग ‘जय गौ माता’ का जाप करते हैं। वे गाय को दूध देने तक गौशाला में रखते हैं। एक बार जब वह दूध देना बंद कर देती है, तो वे उसे सड़कों पर छोड़ देते हैं। इसलिए मैं कहता हूं कि हिंदू नंबर-1 के ढोंगी हैं। हिंदू धर्म और गाय आपस में जुड़े हुए हैं, लेकिन यहां लोग स्वार्थ के लिए ‘जय गौ माता’ का जाप करते हैं।

Governor Acharya Devvrat says Temple establish in Gujrat Rajbhwan - आचार्य  देवव्रत बोले, गुजरात राजभवन में मदिरालय हुआ तो वहां यज्ञशाला भी बनाई जाएगी

जैविक खेती को बढ़ाने की कही बात इससे मिलेगा पशुओं को नया जीवन

उन्होंने आगे कहा, ‘लोग भगवान से प्रार्थना करने के लिए मंदिरों, मस्जिदों, चर्च, गुरुद्वारा जाते हैं, ताकि भगवान उन्हें आशीर्वाद दें। मैं कहता हूं कि अगर आप जैविक खेती की ओर बढ़ते हैं, तो भगवान आपसे ऐसे ही प्रसन्न हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि मैं वैज्ञानिक प्रमाणों के साथ कह रहा हूं कि रासायनिक खाद के प्रयोग से आप पशुओं को मार रहे हैं। अगर आप जैविक खेती अपनाते हैं, तो इससे आप पशुओं को नया जीवन दे सकते हैं।

यह भी पढ़ें : अनूसूचित जाति का होने पर शिक्षकों द्वारा किया जा रहा था प्रताड़ित

 713 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

नीतीश, अखिलेश और हेमंत सोरेन के साथ 2024 में ममता बनर्जी करेंगी खेला, 25 तारीख को हरियाणा में होगी बड़ी रैली

Thu Sep 8 , 2022
Spread the loveपश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने एक बार फिर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। कोलकाता में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि 2024 में हम बंगाल से एक खेल की शुरूआत करेंगे। हेमंत (सोरेन), अखिलेश (यादव), नीतीश (कुमार), मैं और अन्य साथी एकजुट […]

You May Like