Bathinda में 4 जवानों की हत्या करने वाले गनर ने किया बड़ा खुलासा, कहा- वे करते थे ‘यौन शोषण’ इसलिए ले ली जान

Spread the love

बठिंडा मिलिट्री स्टेशन में 12 अप्रैल को 4 जवानों पर फायरिंग साथी गनर ने ही की थी। पुलिस ने सोमवार को आरोपी गनर देसाई मोहन को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने बताया कि जिन जवानों पर उसने गोलियां चलाईं, वह उसका यौन शोषण करते थे।

बठिंडा मिलिट्री स्टेशन में 4 जवानों की हत्या करने वाला जवान गिरफ्तार,  'शारीरिक शोषण' के कारण जान ली

फायरिंग के दौरान सागर बन्ने, कमलेश आर, योगेश कुमार जे, संतोष कुमार नागराल मारे गए थे। इस घटना के बाद देसाई ने अफसरों को गुमराह भी किया था। देसाई ने कहा था कि उसने कुछ संदिग्ध लोग देखे हैं, जो जंगल की तरफ भाग गए। उसके बयानों के आधार पर जब जांच की गई तो इस पूरे मामले का खुलासा हुआ।

ये तस्वीर 80 मीडियम रेजिमेंट में तैनात तमिलनाडु के जवानों की है। जिनकी 12 अप्रैल को हत्या कर दी गई थी।

बठिंडा SSP गुलनीत सिंह ने बताया कि आरोपी ने LMG राइफल के 8 कारतूस, इंसास राइफल और एक 20 कारतूस वाली मैगजीन चोरी की। वारदात में इस्तेमाल हथियार बरामद कर लिया गया है। आरोपी के मोबाइल की फोरेंसिक जांच हो रही है। उन्होंने कहा कि आरोपी जवान अनमैरिड है। जिन जवानों की हत्या की गई, वह भी अनमैरिड थे।

यौन शोषण के सामने कमजोर सेना कानून

इस मामले में सेना “कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी” के तहत अलग जांच कर रही है. सेना में यौन शोषण के मामले पहले भी कई बार सामने आ चुके हैं लेकिन इस तरह के मामले कम ही सामने आते हैं. देखना होगा कि सेना इस मामले में क्या कार्रवाई करती है।

Soldier held for Bathinda killings; probe points to revenge for sexual abuse

सेना के लिए यौन शोषण के मामले एक पेचीदा विषय हैं. जानकारों का कहना है कि सेना कानून में यौन शोषण के मामलों में सुनवाई करने के लिए पर्याप्त प्रावधान नहीं है, जिसकी वजह से या तो पीड़ित सामने नहीं आते या कई बार शिकायत करने पर भी मुल्जिमों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होती. हालांकि सेना में ही यौन शोषण के दोषी पाए गए अधिकारियों को सजा दिए जाने के मामले भी देखने को मिले हैं।

सैनिकों के मानसिक स्वास्थ्य की देखभाल

इस मामले में भी अभी तक चुप्पी बनाए रखने की ही कोशिशें नजर आ रही हैं. मामला यौन शोषण का है ये दावे सेना और पुलिस के सूत्रों के हवाले से कई मीडिया रिपोर्टों में किए जा चुके हैं लेकिन सेना और बठिंडा पुलिस ने अभी तक इन दावों की पुष्टि नहीं की है।

Soldier held for Bathinda killings; probe points to revenge for sexual abuse

यह भी पढ़ें : Atique और Ashraf के हत्यारों को मिली 4 दिन की पुलिस रिमांड, शूटरों से SIT पूछेगी ये 20 सवाल

 1,025 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अब China नहीं, India है दुनिया का सबसे अधिक आबादी वाला देश, जानें कितनी है जनसंख्या?

Wed Apr 19 , 2023
Spread the love भारत की जनसंख्या दिन दोगुनी रात चौगुनी बढ़ रही है. इस पर संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या कोष (UNFPA) के नए आंकड़ों ने मुहर लगा दी है. नए आंकड़ों के मुताबिक – अब चीन नहीं, बल्कि भारत दुनिया में सबसे ज्यादा आबादी वाला देश बन गया है. इस साल […]

You May Like