UP Roadways बसों का सफर हुआ महंगा, ऑटो और टेंपो का किराया बढ़ाने की मांग को भी मिली अनुमति

Spread the love

उत्तर प्रदेश में रोडवेज बसों में यात्रा करने वाले लोगों को अब अपनी जेब ढीली करनी पड़ेगी. दरअसल राज्य परिवहन विभाग ने सरकारी बसों के सफर को मंहगा कर दिया है. राज्य परिवहन प्राधिकरण ने परिवहन निगम के किराया बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. जिसके बाद यूपी रोडवेज की बसों का किराया 25 पैसे प्रति किमी महंगा हो गया है. जानकारी के मुताबिक एक सप्ताह में बढ़े हुए किराए की दरें लागू हो सकती हैं। इसके साथ ही ऑटो और टेंपो का किराया बढ़ाने की मांग को भी अनुमति दी गई है।

राज्य परिवहन प्राधिकरण की बैठक में लगी मुहर

जानकारी के मुताबिक राज्य परिवहन प्राधिकारी (STA) की सोमवार को एक बैठक हुई। इस बैठक में रोडवेज बसों का किराया बढ़ाए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है। बैठक में शामिल अधिकारियों के अनुसार यूपी रोडवेज की बसों में बढ़ा हुआ किराया एक सप्ताह में ही लागू हो सकता है।

इस दौरान बैठक में राज्य के जिलों में चलने वाले ऑटो और टेंपो का किराया बढ़ाए जाने के प्रस्ताव को भी अनुमति दी गई है। हालांकि इस पर अभी अंतिम फैसला नहीं हुआ है।

यमुना एक्सप्रेसवे बसों की परिमट योजना टली

इसके अलावा पूर्वांचल समेत आगरा-नोएडा एक्सप्रेसवे (यमुना एक्सप्रेसवे) पर निजी बसों के संचालन संबंधी परमिट के प्रस्ताव को अभी टाल गिया गया है।

इस पर आगामी बैठक में कोई फैसला हो सकता है। एक स्थानीय मीडिया रिपोर्ट की मानें तो अब लखनऊ से दिल्ली तक रोडवेज की बस का किराया 125 रुपये तक महंगा होगा। इसी तरह से अन्य जिलों का किराया भी बढ़ी हुई दरों से लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें : Budget Session 2023 : पीएम मोदी बोले- भारत के ‘बजट’ पर पूरी दुनिया की नजर, लोगों की उम्मीदें होंगी पूरी

 255 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Bihar : उपेन्द्र कुशवाहा ने नीतीश कुमार पर साधा निशाना, कहा, "पद के नाम पर थमा दिया झुनझना"

Tue Jan 31 , 2023
Spread the loveजनता दल यूनाईटेड (JDU) संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बयानों पर अपना गुस्सा उतारा है। उन्होंने कहा कि “वह कह रहे हैं कि इज्जत दी। मुझे भी शुरू में लगा कि पार्टी के संविधान से अलग जाकर मेरे लिए जदयू संसदीय बोर्ड […]

You May Like