150 करोड़ के पार हुई ‘The Kerala Story’, 12वें दिन भी नहीं थम रहा फिल्म का जलवा

Spread the love

नई दिल्ली: रिलीज के साथ ही विवादों में चल रही The Kerala Story का बॉक्स ऑफिस पर शानदार परफॉर्मेंस देखने को मिल रही है। जहां वीकेडेज हो या वीकेंड हर दिन फिल्म जबरदस्त कमाई कर रही है तो वहीं 100 करोड़ के बाद 150 करोड़ का आंकड़ा The Kerala Story ने पार कर लिया है। इसी के साथ ये फिल्म  साल 2023 की ब्लॉक बस्टर फिल्म बन चुकी है।

The Kerala Story Box Office Day 1: Adah Sharma's film beats The Kashmir  Files collections | Mint

बता दे कि The Kerala Story बॉक्स ऑफिस पर तूफान बन चुकी है और ये फिल्म हर दिन बॉक्स ऑफिस पर करोड़ों बटोर रही है। फिल्म को रिलीज हुए 12 दिन हो चुके हैं और इसे अब भी सिनेमाघरों में खूब ऑडियंस मिल रही है। इसी के साथ फिल्म जमकर कमाई भी कर रही है। सुदिप्तो सेन की डायरेक्ट की गई फिल्म The Kerala Story ने 12वें दिन 9.80 करोड़ की कमाई की है, जिसके बाद फिल्म ने 150 करोड़ का आंकड़ा पार करते हुए 156.84 करोड़ की कमाई की है। वहीं इस आंकड़े के बाद फिल्म साल 2023 की 5वीं सबसे बड़ी ओपनर बन गई है।

कमाई की बात करें तो पहले दिन 8.03 करोड़ की ओपनिंग करने के बाद फिल्म ने दूसरे दिन 11.22 करोड़ की कमाई की थी, जिसके बाद तीसरे दिन 16.4 करोड़, चौथे दिन 10.07 करोड़ और पांचवे दिन 11.14 करोड़, छठे दिन 12 करोड़, सातवें दिन 12.5 करोड़, आठवें दिन 12.23 करोड़, नौवें दिन 19.50, 10वें दिन 23.75 करोड़, 11वें दिन 10.3 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है।

गौरतलब है कि The Kerala Story में एक्ट्रेस अदा शर्मा, योगिता बिहानी, सोनिया बलानी और सिद्धि इदनानी नजर आ रही हैं। वहीं फिल्म की बात करें तो कहानी के चलते फिल्म का कई जगह विरोध भी देखने को मिल रहा है। हालांकि बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में फिल्म बड़ी बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ रही है।

यह भी पढ़ें: http://ड्रग्स माफियाओं पर CM Yogi सख्त, फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलेंगे ड्रग के मुकदमे, बनेगी विशेष अदालतें

 268 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अयोध्या बाबरी विवाद में मुस्लिम पक्ष के वकील Zafaryab Jilani का निधन

Wed May 17 , 2023
Spread the loveलखनऊ: अयोध्या बाबरी विवाद में मुस्लिम पक्ष के अधिवक्ता रहे Zafaryab Jilani का बुधवार को लखनऊ में निधन हो गया। लंबे समय के बीमार चल रहे थे। Jilani  के बेटे नजम जफरयाब ने बताया कि उनके पिता ने लखनऊ के निषाद अस्पताल में पूर्वान्ह करीब 11 बज कर […]

You May Like