USA : अमेरिका में भारतीय मूल के परिवार की हत्या से मचा हंगामा, माता- पिता समेत 8 महीने की बच्ची की भी हत्या

Spread the love

USA : अमेरिका के कैलिफोर्निया स्टेट के मर्सिड शहर में 8 महीने की बच्ची समेत भारतीय मूल के परिवार के 4 लोगों का कथित तौर पर अपहरण कर लिया गया था। मर्सिड शहर की स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय मूल के एक परिवार के चार सदस्य सोमवार से गायब थे, जिनमें एक आठ महीने की बच्ची भी शामिल थी। सोमवार से इनकी खोज की जा रही थी।

लेकिन अब कैलिफॉर्निया प्रशासन ने भारतीय मूल के परिवार के लोगों की मौत की पुष्टि की है। इस मामले में 48 साल के एक शख्स को हिरासत में लिया गया है। हालांकि शुरुआती दौर में किडनैपिंग का लग रहा यह केस अब बड़ा मोड़ ले चुका है। जघन्य हत्याकांड के चलते सनसनी फैल गई है और भारतीय मूल के लोगों में डर का माहौल है। मर्स्ड काउंटी के शेरिफ वर्न वार्नके ने कहा कि यह घटना बेहद जघन्य और डराने वाली है।

indian origin family killed in america 8 months baby among four dead - International news in Hindi - US में भारतीय मूल के परिवार से क्रूरता, 8 महीने के बच्चे समेत 4

रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस ने जिस शख्स को हिरासत में लिया है, उसे सर्विलांस वीडियो में देखा गया था। वीडियो में देखा जा सकता है कि आरोपी शख्स परिवार को जबरदस्ती ट्रक में धकेल रहा है। 8 महीने का बच्चा और उसकी मां जसलीन कौर, पिता जसदीप सिंह और अंकल अमनदीप सिंह सोमवार से ही लापता थे। इसके बाद उनके परिवार के सदस्यों ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई थी और पुलिस उनकी तलाश में जुटी थी। लेकिन परिवार के सभी लोगों के शव ही पाए गए।

हिरासत में लिए गए शख्स पर 2005 में भी बंदूक के दम पर लूट करने और दूसरे लोगों को फंसाने का आरोप दर्ज है। इस केस में पुलिस का मानना है कि वह अकेला नहीं था और उसके साथ कुछ और भी लोग थे।

4 सदस्यीय भारतीय मूल के परिवार में 8 महीने के बच्चे का अमेरिका में अपहरण | 8-month-old baby among 4-member Indian-origin family kidnapped in US

पुलिस की ओर से एक वीडियो जारी किया गया है, जिसमें जसदीप और अमनदीप सिंह के हाथ बंधे हुए दिख रहे हैं। उन्हें हथियारों का डर दिखाकर ट्रक में चढ़ाया जा रहा है। इसके बाद बदमाश ट्रक को लेकर रवाना हो जाते हैं। इसके बाद वे बंदूकधारी बच्चे को लिए हुए जसलीन को भी किडनैप करके ले जाते हैं।

 319 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

West Bengal के जलपाईगुड़ी में मूर्ति विसर्जन के दौरान आए सैलाब में 8 की मौत, दो दर्जन से ज्यादा लापता

Thu Oct 6 , 2022
Spread the love पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी (Jalpaiguri) में बुधवार (5 अक्टूबर) की रात बड़ा हादसा हो गया। यहां माल नदी (Mal River) में दुर्गा विसर्जन के दौरान अचानक आई बाढ़ से 8 लोगों की मौत हो गई। जबकि 10 लोग घायल बताए जा रहे हैं। कई लोग लापता बताए […]

You May Like